Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL Admit Card 2022: Bihar CGL Admit Card release one week before at onlinebssc download

BSSC CGL Admit Card 2022: हुई अहम बैठक, जानें कब जारी होंगे बिहार बीएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड

BSSC CGL Admit Card 2022: परीक्षा के एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने पर आवेदक अपने प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाSat, 3 Dec 2022 09:59 AM
share Share
Follow Us on

BSSC CGL Admit Card 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को आयोजित करेगा। एक हजार से अधिक केंद्र बनाए जाने हैं। बिहार कर्मचारी चयन आयोग तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को आयोजित करेगा। एक हजार से अधिक केंद्र बनाए जाने हैं। परीक्षा केंद्रों परजैमर लगाने से लेकर केंद्राधीक्षक की नियुक्ति तक विशेष ध्यान दिया जाएगा। परीक्षा के एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने पर आवेदक अपने प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी।

पारदर्शिता बरतने के लिए और कदाचार रोकने के लिए मुख्य सचिव बिहार एवं पुलिस महानिदेशक, बिहार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक भी हुई है। पीटी में तीन पुस्तक ले जा सकेंगे अभ्यर्थी आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन की संख्या 40 हजार से अधिक होने पर पीटी व मेंस दोनों परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया कि पीटी में अभ्यर्थी सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित विषय के एक-एक टेस्ट बुक ले जा सकते हैं। पीटी 150 अंकों की होगी। इसके लिए 2.15 मिनट समय निर्धारित है।

इन पदों पर होगी नियुक्ति
सचिवालय सहायक 1360 अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति 256 योजना सहायक 460 मलेरिया निरीक्षक 125 अंकेक्षक अंकेक्षण निदेशालय 370 डाटा इंट्री आपरेटर 02। 
पद व आरक्षण- 2187 में से 885 पद अनारक्षित हैं। 201 पद EWS, 283 बीसी, 439 ईबीसी, 69 बीसी महिला, 335 एससी व 5 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

क्वालीफाइंग अंक
सामान्य वर्ग 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग 36.50 प्रतिशत ईबीसी 34 प्रतिशत एससी-एसटी 32 प्रतिशत महिला 32 प्रतिशत दिव्यांग 32 प्रतिशत।

BSSC CGL Admit Card 2022: बीएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड यूं कर सकेंगे डाउनलोड 
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
- Link for Downloading Admit card तृतीय स्नातक स्तरीय  संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिंक  पर क्लिक करें।
- अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर (प्रारंभिक परीक्षा) एवं जन्म तिथि डालकर लॉगइन करें।
- स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड का लिंक आ जाएगा। इस पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
- इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें। परीक्षा में इसे लेना जाना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें