Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL 24 December Exam: Munna Bhai caught with electronic device in BPSC exam

BSSC CGL 24 December Exam : बीपीएससी परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया मुन्ना भाई

BSSC CGL 24 December Exam : पूर्णिया में एक केंद्र पर बीएसएससी परीक्षा के दूसरे दिन एक मुन्ना भाई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से आंसर लिखते पकड़ा गया। गिरफ्तार परीक्षार्थी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के खेम

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान संवाददाता, पूर्णियाSat, 24 Dec 2022 10:18 PM
share Share
Follow Us on

BSSC CGL 24 December Exam : पूर्णिया में एक केंद्र पर बीएसएससी परीक्षा के दूसरे दिन एक मुन्ना भाई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से आंसर लिखते पकड़ा गया। गिरफ्तार परीक्षार्थी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के खेमनीचक निवासी बच्चू पासवान का पुत्र जीतू कुमार पासवान ( 28) है। जीतू के एक हाथ में टेप से सटा 3 इंच लंबा और एक इंच चौड़ा डिवाइस पुलिस ने बरामद किया है। सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने कहा मरंगा थाना में जीतू के खिलाफ ब्राइट कैरियर स्कूल की प्रिंसिपल रिमा शरण ने मामला दर्ज कराया है।

मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर जीतू को जब कॉपी और ओएमआर शीट दी गयी तो वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से बातचीत कर आंसर लिखने लगा। ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी और शिक्षकों को जब शक हुआ तो उससे पूछताछ की। जांच पड़ताल करने के बाद उसके हाथ में एक टेप से सटा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिला। पूछताछ में जीतू ने बताया कि उसने मोटी रकम देकर यह डिवाइस लिया है। पुलिस ने मोबाइल नंबर और लोकेशन के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरोह में दर्जनों लोग शामिल हैं। जिसका कनेक्शन पटना से है।

पुलिस को चकमा देने केंद्र पर कुछ भी लेकर नहीं आया : पुलिस को चकमा देने के लिए जीतू परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, बैग या अन्य सामान लेकर नहीं आया था। लेकिन उसके पकड़े जाने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी। पूछताछ के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी भी की। उड़नदस्ता की टीम ने आनन-फानन में बीएसएससी के अन्य केंद्रों पर भी छापेमारी की।

पुलिस उपाधीक्षक बनने का है ख्वाब : जीतू ने पुलिस को बताया कि वह डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) बनने का सपना पाले हुआ था। वह दलाल के चक्कर में फंसकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से परीक्षा देने के लिए पटना से पूर्णिया पहुंच गया। इस गिरोह के कई ऐसे सदस्य भी थे जो लगातार प्रश्न का उत्तर उनके डिवाइस पर भेज रहा था। पुलिस मामले में बड़े खुलासा करने को लेकर छापेमारी कर रही है। इसका गिरोह पटना से लेकर बिहार के कई राज्यों तक फैला हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें