BSSC CGL 2022 : बिहार सचिवालय सहायक भर्ती परीक्षा में किताब ले जाने की छूट
BSSC CGL Recruitment 2022: सचिवालय सहायक की परीक्षा में अभ्यर्थी किताब ले जा सकेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार एनसीईआरटी किताब का अध्ययन करनेवाले अभ्यर्थियों को उत्तर ढूंढ़ने में में आसानी होगी।
BSSC CGL Recruitment 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की सचिवालय सहायक की परीक्षा में अभ्यर्थी किताब ले जा सकेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार एनसीईआरटी किताब का अध्ययन करनेवाले अभ्यर्थियों को उत्तर ढूंढ़ने में आसानी होगी। इसमें 150 प्रश्न पूछे जायेंगे।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की सचिवालय सहायक की परीक्षा ओपन बुक सिस्टम के माध्यम से होगी। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार एनसीईआरटी किताब का अध्ययन करनेवाले अभ्यर्थियों को उत्तर ढूंढ़ने में आसानी होगी। इसमें 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा। गलत उतर देने पर एक अंक काट लिया जाएगा। सिलेबस को तीन खंडों में बांट दिया गया है।
सामान्य अध्ययन से 50 प्रश्न, सामान्य विज्ञान और गणित से 50 प्रश्न और मेन्टल एबिलिटी और लॉजिकल रीजनिंग से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस भर्ती में पूर्व की ही तरह ओपन बुक सिस्टम रखा गया है। परीक्षार्थी को अपने साथ तीन एनसीईआरटी की किताब ले जाने की अनुमति होगी। परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम गुरु रहमान की मानें तो किताब परीक्षा सेंटर में ले जाने का लाभ भी मिलेगा तो नुकसान भी होगा। परीक्षा में कुल समय 120 मिनट का ही है।
अगर फायदे की बात करें तो सामान्य अध्ययन के प्रश्नों के उत्तर में सहायक सिद्ध होगा। प्रश्नों के निगेटिव अंक होने से बचा जा सकता है। गणित में सहायक होगा (फॉर्मूला) और विज्ञान के 25 प्रश्नों में सहायक सिद्ध होगा। वहीं, किताब ले जाने के कुछ नुकसान भी है। किसी भी प्रश्न के उत्तर ढूंढने में समय की बर्बादी होगी। परीक्षा में कुल समय 120 मिनट का ही है। जिसमें एक प्रश्न पर औसत समय 48 सेकेंड का होगा। जिस किताब का चयन परीक्षार्थी ने किया है उसमें उत्तर मिले ये जरूरी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।