Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC : Case against 8 more candidates in BSSC First Inter Level Exam counselling fraud

BSSC : बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा के फर्जीवाड़े में 8 और अभ्यर्थियों पर केस

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में फर्जीवाड़े में मंगलवार को आठ और अभ्यर्थी पकड़े गए। काउंसिलिंग के दौरान इन अभ्यर्थियों की फोटो व अंगूठे का निशान मिसमैच पाया गया।...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 22 Dec 2021 09:34 AM
share Share
Follow Us on

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में फर्जीवाड़े में मंगलवार को आठ और अभ्यर्थी पकड़े गए। काउंसिलिंग के दौरान इन अभ्यर्थियों की फोटो व अंगूठे का निशान मिसमैच पाया गया। इसके बाद सभी आरोपियों को एसकेपुरी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया।

एसकेपुरी थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि इन सभी आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक इस परीक्षा 141 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। इस परीक्षा में सेंधमारी के पीछे बड़े सॉल्वर गैंग और स्कालरों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच करते हुए सॉल्वर गैंग तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें