Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC BPSC Vacancy 2024: Bihar jila parishad bharti soon ldc ae posts recruitment notification will release

BSSC , BPSC Vacancy : बिहार जिला परिषदों में निकलेगी क्लर्क समेत 349 पदों पर भर्ती, बीएसएससी व बीपीएससी निकालेंगे विज्ञापन

बिहार की जिला परिषदों में 349 नए पदों पर भर्ती होगी। पंचायती राज विभाग ने एई व एलडीसी 6 अलग-अलग पदों पर बहाली के लिए नए पद सृजित किए हैं। BSSC , तकनीकी सेवा आयोग व BPSC ये भर्ती निकालेंगे।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 24 Feb 2024 10:32 AM
share Share

बिहार की जिला परिषदों में 349 नए पदों पर बहाली होगी। पंचायती राज विभाग ने सहायक अभियंता, अवर अभियंता, निम्नवर्गीय लिपिक सहित 6 अलग-अलग पदों पर बहाली के लिए नए पद सृजित किए हैं। इन पदों पर बहाली के लिए रिक्ति जल्द ही बीपीएससी, तकनीकी सेवा और राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाएगी। सभी पदों पर नियमित बहाली होनी है। इसके पहले जिला परिषदों में उपयोगिता नहीं रह गए 2554 पदों को सरेंडर कर दिया गया। जिला परिषद कार्यालयों में तकनीकी और गैर तकनीकी कोटि के विभिन्न स्तरों पर पूर्व से स्वीकृत पदों के अतिरिक्त 349 पदों की सरकार से स्वीकृति मिली है।

पंचायती राज विभाग ने समीक्षा में पाया कि जिला परिषद में कई ऐसे पद पूर्व से स्वीकृत किए गए हैं, जिनकी अभी कोई उपयोगिता नहीं रह गई है। कुछ श्रेणियों में अतिरिक्त पदों की आवश्यकता है। जिला परिषद में पूर्व से सृजित पदों की संख्या 3267 है। इसमें से ज्यादातर पद स्वास्थ्य विभाग या शिक्षा विभाग द्वारा अपने अधीन सृजित कर लिए गए हैं या फिर इनकी आवश्यकता ही नहीं है। ऐसे 2554 पदों को सरेंडर किया गया है।

इन पदों पर होगी बहाली
पद नाम     संख्या     वेतन भत्ता सहित
मुख्य योजना पदाधिकारी 38    87154
जिला अभियंता 34     111098
सहायक अभियंता सह प्राक्कलन पदाधिकारी 86     87154
कनीय अभियंता/तकनीकी सहायक स्तर 41     74526
मुख्य लेखा पदाधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी     38     87154
निम्नवर्गीय लिपिक 112         36026

उद्यान पदाधिकारी के 318 पदों पर होगी भर्ती
 बिहार लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग के अंतर्गत उद्यान निदेशालय के अधीन प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों के कुल 318 पदों के लिए रिक्तियां निकाली है। इन पदों के लिए पहली बार रिक्तियां निकाली गई हैं। आवेदन एक मार्च से होगा। अंतिम तिथि 21 मार्च निर्धारित है। इसमें महिलाओं के लिए 110 पदों को कोटिवार आरक्षित किया गया है। चयन का आधार लिखित और साक्षात्कार होगा। इसमें सामान्य हिन्दी के सौ अंक, सामान्य ज्ञान में सौ अंक, उद्यान /कृषि विज्ञान में दो पत्र दो-दो सौ अंकों समेत कुल 800 अंकों की परीक्षा होगी। सवाल वस्तुनिष्ट होंगे। प्रश्नों की संख्या 100 होगी।

बिहार कृषि सेवा की परीक्षा का प्रवेश-पत्र जारी बिहार कृषि सेवा की लिखित परीक्षा एक मार्च से चार मार्च तक होनी है। इसमें 50 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए बीपीएससी ने अभ्यर्थियों का प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

परीक्षा से संबंधित जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। अभ्यर्थियों को दिये गए निर्देशों का पालन करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें