BSSC: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 1st इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा की तिथि 29 नवम्बर से बढ़ाकर 13 दिसम्बर की
BSSC 10+2 Level Exam: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने प्रथम इंटर स्तरीय (10+2 Level) मुख्य परीक्षा 29 नवंबर 2020 से बढ़ाकर 13 दिसंबर कर दी है। बीएसएससी के ताजा नोटिस के अनुसार, इंटर स्तर...
BSSC 10+2 Level Exam: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने प्रथम इंटर स्तरीय (10+2 Level) मुख्य परीक्षा 29 नवंबर 2020 से बढ़ाकर 13 दिसंबर कर दी है।
बीएसएससी के ताजा नोटिस के अनुसार, इंटर स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा - 2014 की मुख्य परीक्षा की तिथि 29.11.2020 निर्धारित की गई थी। अपरिहार्य कारणों से मुख्य परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है। अब विज्ञापन संख्या 06060114 की मुख्य परीक्षा दिनांक - दिनांक 13.12.2020 को आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को सलाह कि परीक्षा से जुड़े अन्य लेटेस्ट सूचना के लिए बीएसएससी की वेबसाइट bssc.bih.nic.in को समय-समय पर देखते रहें।
यहां देखें BSSC Notification
आए थे 18 लाख आवेदन-
2014 में शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया में 18 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। 2016 में इस प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कराया गया था जिसमें पेपर लीक हो गया था। हालांकि बीएसएससी ने अभी तक इंटर लेवल प्रतियोगिता परीक्षा के लिए खाली पदोंं का ऐलान नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।