Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC: Bihar Staff Selection Commission 1st Inter Level Main Exam 2014 on 13th December 2020 read paper pattern

BSSC 1st Inter Level Main Exam: बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा 2014 के लिए अहम नोटिफिकेशन

BSSC 10+2 Level Exam: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने प्रथम इंटर स्तरीय (10+2 Level) मुख्य परीक्षा 2014 को लेकर एक अहम नोटिफिकेशन जारी कियाहै। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार एक दिन में दो...

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 8 Dec 2020 03:40 PM
share Share
Follow Us on

BSSC 10+2 Level Exam: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने प्रथम इंटर स्तरीय (10+2 Level) मुख्य परीक्षा 2014 को लेकर एक अहम नोटिफिकेशन जारी कियाहै। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार एक दिन में दो सूचनाएं वेबसाइट अपलोड किया। पहले 13 दिसम्बर को होने वाली इंटर स्तरीय परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया। इसके बाद दो घन्टा बाद एक और सूचना निकाल कर वेबसाइट पर डाल दिया जिसमें 13 दिसम्बर को मुख्य परीक्षा को लेने की सूचना डाली गई। पूर्व के आदेश को रद्द कर दिया। इस परीक्षा में लगभग 60 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को सलाह कि परीक्षा से जुड़े अन्य लेटेस्ट सूचना के लिए बीएसएससी की वेबसाइट bssc.bih.nic.in को समय-समय पर देखते रहें।

Paper 1

जनरल हिंदी
सवाल 100 कुल

अंक 4x 100 = 400

2 घंटे 15 मिनट

जनरल नॉलेज

सवाल 150 कुल

अंक 4x 150 = 600

2 घंटे 15 मिनट

बीएसएससी ने पहले इंटर स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा - 2014 की मुख्य परीक्षा की तिथि 29.11.2020 निर्धारित की गई थी। अपरिहार्य कारणों से मुख्य परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया था। अब विज्ञापन संख्या 06060114 की मुख्य परीक्षा दिनांक - दिनांक 13.12.2020 को आयोजित करने का फैसला लिया था।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें