Bihar BSSC 2nd Inter Level: 12199 पदों के लिए 25 लाख आवेदन, 200 गुना ज्यादा
SSC Inter Level: Bihar SSC 2nd Inter Level:रिक्त पदों के हिसाब से करीब 200 गुना से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभ्यर्थियों की बड़ी तादाद को देखते हुए परीक्षा पांच से छह चरण आयोजित करने के कयास लगाये ज

BSSC: 12 हजार पदों के लिए आए 25 लाख आवेदन बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा में 12199 पदों के लिए 25 लाख आवेदन आए हैं। हाल के वर्षों में जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं उसके हिसाब से आवेदनों की संख्या सबसे अधिक है।
रिक्त पदों के हिसाब से करीब 200 गुना से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभ्यर्थियों की बड़ी तादाद को देखते हुए परीक्षा पांच से छह चरण आयोजित करने के कयास लगाये जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर थी। आयोग के अधिकारियों की मानें तो मार्च के बाद ही परीक्षा लेने उम्मीद जताई जा रही है। आयोग के ओएसडी मनोज कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण परीक्षा में समय लगेगा। आयोग अभी तृतीय स्नातक स्तरीय की काउंसिलिंग में लगा है। पहले इसे पूरा किया जाएगा। इसके बाद ही कुछ अन्य परीक्षाओं को पूरा करना है। द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा 2023 के दो चरण होंगे। इसमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा में एक प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान का होगा और इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित और मानसिक क्षमता जांच से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट होगी। इस चरण में प्रदर्शन के आधार पर रिक्तियों की संख्या के 5 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
अवर श्रेणी लिपिक
पथ निर्माण विभाग 51
शराब निर्माण विभाग 445
गृह विभाग 25
गृह विभाग फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला 14
श्रम संसाधन विभाग 24
अल्पसंख्यक विभाग 82
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग 36
निदेशालय योजना एवं प्रशिक्षण 311
श्रम आयुक्त श्रम विभाग 75
नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय 10
नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय 55
पंचायती राज विभाग 3532
खान एवं भूविज्ञान विभाग 75
परिवहन विभाग 116
नगर विकास एवं आवास विभाग 2723
अनुसूचित जाति विभाग 309
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग 14
सहकारिता विभाग् 172
बागवानी निदेशालय, कृषि विभाग 48
संस्कृति कार्य निदेशालय (कला, संस्कृति एवं युवा विभाग) 38
अभियोजन निदेशालय (गृह विभाग) 69
बिहार अग्निशमन सेवा (गृह विभाग रिजर्व शाखा) 04
ब्लॉक कनिष्ठ अन्वेषक
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग) 534
राजस्व कर्मचारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 4614
पंचायत सचिव पंचायती राज विभाग 4554
फाइलेरिया इंस्पेक्टर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 91
सहायक प्रशिक्षक कैबिनेट सचिवालय 10
टैंक सहायक क्लर्क कैबिनेट सचिवालय 05