Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC Bharti: Important notice related to the recruitment of Mines Inspector of Bihar Staff Selection Commission issued

BSSC Bharti: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की खान निरीक्षक भर्ती से जुड़ा अहम नोटिस जारी

BSSC Mines Inspector Bharti : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने खान निरीक्षक ( माइंस इंस्पेक्टर ) भर्ती से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है। बीएसएससी के अनुसार, खान निरीक्षक (अराजपत्रित) भर्ती 2021

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 26 April 2022 08:49 AM
share Share
Follow Us on

BSSC Mines Inspector Bharti : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने खान निरीक्षक (  माइंस इंस्पेक्टर ) भर्ती से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है। बीएसएससी के अनुसार, खान निरीक्षक (अराजपत्रित)  भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा 10 व 11 मई 2022 को होगी। परीक्षाा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जल्द ही आयोग की वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि खान निरीक्षाक भर्ती परीक्षा से जुड़ी अपडेट व एडमिट कार्ड के लिए आयोग की वेबसाइट विजिट करते रहें।

आपको बता दें कि बीएसएससी की यह परीक्षा 10 मई को दो शिफ्ट में और 11 मई 2022 को एक शिफ्ट में परीक्षा होगी। इस भर्ती के जरिए राज्य सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग में खान निरीक्षक के खाली 100 पदों पर नियुक्तियां होंगी। 

इस भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर 2021 में निकला था। आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2021 थी। प्रीलिम्स एग्जाम में तीन पेपर आएंगे। पहले पेपर में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। इसमें करेंट अफेयर्स, रीजनिंग, जनरल साइंस व मैथ्स से जुड़े प्रश्न रहेंगे। पेपर दो एवं पेपर तीन में भूगर्भशास्त्र से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में खनन एवं खान सर्वेक्षण पर विशेष फोकस रहेगा। हर पेपर में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस टाइप के होंगे। 

चयनित उम्मीदवारों को 9300 से 34800 रुपये, ग्रेड पे 4200 रुपये लेवल 6 का वेतनमान मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें