Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC : 99 fake candidates held in two day BSSC first inter level counselling

BSSC : दो दिन की बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा काउंसिलिंग में 99 फर्जी अभ्यर्थी धराये

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में 13120 पदों पर नियुक्ति के लिए बुधवार से काउंसिलिंग शुरू हुई है। दो दिनों में 99 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। गुरुवार को 38 फर्जी...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, पटनाFri, 17 Dec 2021 01:57 PM
share Share

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में 13120 पदों पर नियुक्ति के लिए बुधवार से काउंसिलिंग शुरू हुई है। दो दिनों में 99 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। गुरुवार को 38 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए। पहले दिन बुधवार को 61 को पकड़ा गया था। पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी दूसरे के बदले काउंसिलिंग में शामिल होने आए थे।

इन छात्रों को बायोमेट्रिक उपस्थिति में पकड़ा गया। परीक्षा के दौरान लिए गए अगूंठे के निशान और काउंसिलिंग के दौरान लिए गए अंगूठे के निशान में अंतर आ गया। इसके बाद इन्हें पकड़ा गया। सभी के खिलाफ एसके पुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। काउंसिलिंग की प्रक्रिया 24 दिसम्बर तक आयोजित होनी है। इसमें 14,200 करीब हजार छात्रों की काउंसिलिंग होनी है। काउंसिलिंग की वजह से छात्रों की भीड़ एएन कॉलेज के बाहर काफी थी। यह भीड़ शाम तक रही। काउंसिलिंग के लिए छात्रों को एक घंटे पहले बुलाया गया था। आयोग के अनुसार जिनके पास पूरा प्रमाण पत्र नहीं होगा, उनकी काउंसिलिंग नहीं होगी। इधर, गुरुवार को कई छात्र प्रमाणपत्र लेकर नहीं आये थे, जिसकी वजह से परेशानी झेलनी पड़ी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें