बीएसएससी : इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा में 727 अभ्यर्थी हुए सफल
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने इंटर स्तरीय संयुक्त प्रवेश की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bssc.bihar.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। बीएसएससी ने कोटिवार न्यूनतम...
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने इंटर स्तरीय संयुक्त प्रवेश की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bssc.bihar.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। बीएसएससी ने कोटिवार न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स के आधार पर 727 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया है। इनकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा 18 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की गई थी।
सफल 727 अभ्यर्थियों की सूची में प्रदर्शित रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों में से मेरिट व पद विकल्प के अनुसार योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची शारीरिक जांच व माप के लिए आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड की जाएगी। सूची में टाइपिंग व स्टेनो की परीक्षा के लिए विकल्प के अनुसार अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। बीएसएससी प्रारंभिक परीक्षा में 1218 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।