Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC 1st Inter level Result: Students protest near BSSC office against delay in result

BSSC 1st Inter level Result: रिजल्ट में देरी के विरोध में बीएसएससी कार्यालय के पास छात्रों का प्रदर्शन

बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किये जाने के विरोध में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। दिनभर अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय के पास आंदोलन किया।

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाFri, 25 March 2022 08:35 PM
share Share
Follow Us on

BSSC 1st Inter level Result: बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किये जाने के विरोध में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। दिनभर अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय के पास आंदोलन किया।

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि 2014 में बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने प्रथम इंटर स्तरीय बहाली निकाली थी, लेकिन साढ़े सात साल बाद भी बहाली पूरी नही हुई है। दिसंबर में काउंसिलिंग समाप्त हुई थी लेकिन अभी तक मेरिट लिस्ट यानी अंतिम रिजल्ट नहीं आया है। मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में हजारों छात्रों ने बीएसएससी कार्यालय के पास दिनभर आंदोलन किया।

दोपहर तीन बजे आयोग के प्रभारी सचिव से छात्रों के प्रतिनिधि दिलीप कुमार, विभीषण कुमार, अभिषेक सिंह की वार्ता जिला प्रशासन से कार्रवाई गई। दिलीप कुमार ने कहा कि हजारों अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनकी उम्र समाप्त हो गई। अब वे सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भी नहीं भर सकते हैं।

हजारों अभ्यर्थी दिन-रात तनावग्रस्त रह रहे हैं। आयोग को जल्द मेरिट लिस्ट जारी कर देना चाहिए। नॉन क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट के मुद्दे पर पटना हाईकोर्ट में केस चल रहा है। इसकी अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होनी है। सामान्य प्रशासन विभाग और विधि विभाग द्वारा नॉन क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट के मामले में दिशा निर्देश 25 फरवरी को ही दिया जा चुका है। इसलिए आयोग को कोर्ट में हलफनामा दायर कर जल्द मेरिट लिस्ट जारी करना चाहिए। दिलीप कुमार ने बताया कि आयोग की तरफ से प्रभारी सचिव ने ये आश्वासन दिया है कि कोर्ट से निर्णय आने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। आंदोलन मे ज्योति, दीप्ति, गुड्डी, जूली, मिथिलेश, सुमन, अजीत, अभिषेक, अनिश, आकाश, सुजीत आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें