Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC 1st Inter level Result 2014 : bssc bih nic in bihar inter level first main exam result declared

BSSC 1st Inter level Result 2014 : जारी हुआ बिहार प्रथम इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा की रिजल्ट

BSSC 1st Inter level Exam Result 2014 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर स्तरीय संयुक्त प्रवेश की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bssc.bihar.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 24 Oct 2021 08:35 AM
share Share
Follow Us on

BSSC 1st Inter level Exam Result 2014 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर स्तरीय संयुक्त प्रवेश की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bssc.bihar.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। बीएसएससी ने कोटिवार वांछित न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स के आधार पर 727 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया है। इनकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा 18 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की गई थी। 

सफल 727 अभ्यर्थियों की सूची में प्रदर्शित रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों में से मेरिट व पद विकल्प के अनुसार योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची शारीरिक जांच व माप के लिए आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड की जाएगी। सूची में टाइपिंग व स्टेनो की परीक्षा के लिए विकल्प के अनुसार अभ्यर्थियों की सूची आयोग के वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड की जाएगी। 

बीएसएससी ने प्रारंभिक परीक्षा में 1218 नए अभ्यर्थियों को सफल घोषित करते हुए मुख्य परीक्षा के लिए योग्य पाया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें