BSSC 1st Inter level Exam 2014: बिहार प्रथम इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट जल्द
BSSC Inter 1st Level Exam 2014 : बिहार कर्मचारी चयन अयोग (बीएसएससी) की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता (मुख्य) परीक्षा 2014 में सफल अभ्यर्थियों के लिए स्किल का टेस्ट का आयोजन जल्द किया...
BSSC Inter 1st Level Exam 2014 : बिहार कर्मचारी चयन अयोग (बीएसएससी) की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता (मुख्य) परीक्षा 2014 में सफल अभ्यर्थियों के लिए स्किल का टेस्ट का आयोजन जल्द किया जाएगा। इस संबंध में बीएसएससी ने शुक्रवार को अहम नोटिस जारी किया है।
बीएसएससी के नोटिस के अनुसार, विज्ञापन संख्या - 06060114 प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 की मुख्य परीक्षा में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को की टंकण/आशुलेखन जांच परीक्षा का आयोजन जल्द कराया जाएगा।
साथ ही आयोग ने टाइपिंग टेस्ट/शॉटहैँड (टंकण/आशुलेखन) से जुड़ी कुछ खास बातें भी अभ्यर्थियों के लिए शेयर की हैं। जिनके अनुसार अभ्यर्थी अपनी तैयारी और पुख्ता कर सकते हैं।
1- हिन्दी और अंग्रेजी का टाइपिंग टेस्ट कम्प्यूटर पर लिया जाएगा।
2- हिन्दी टंकण जांच परीक्षा में मंगल फॉन्ट (Mangal Font) के रेमिंगटन गेल (Remington Gail) कीबोर्ड लेआउट (Keayboard Layout) का प्रयोग किया जाएगा।
3- हिन्दी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट और 10 मिनट में 300 शब्द टाइप करने अनिवार्य हैं।
4- अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट में टाइम्स न्यू रोमन फॉन्ट के Qwerty keyboard Layout का प्रयोग कि जाएगा।
5- अंग्रेजी की टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट और 10 मिनट में 350 शब्द टाइप करना अनिवार्य होगा।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी बीएसएससी की वेबसाइट http://www.bssc.bih.nic.in/ भी देखते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।