Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC 1st Inter Level Exam 2014 Counseling : Important notice issued regarding counseling of BSSC 1st Inter Level Combined Exam

BSSC 1st Inter level Exam 2014 Counselling : बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा की काउंसिलिंग को लेकर अहम नोटिस जारी

BSSC 1st Inter level Exam 2014 Counselling : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग को लेकर अहम नोटिस जारी किया है।...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाFri, 10 Dec 2021 05:02 PM
share Share
Follow Us on

BSSC 1st Inter level Exam 2014 Counselling : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। बीएसएससी ने आज, 10 दिसंबर 2021 को जारी सूचना में कहा है कि बीएसएससी प्रथम इंटर लेवल परीक्ष 2014 में काउंसिलिंग के लिए 14410 अभ्यर्थी योग्य पाए गए हैं।

इन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दिनांक - 14-12-2021 से 24-12-2021 तक निर्धारित है, इन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर प्रदर्शित किया गया है।

आयोग ने कहा है कि बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग एएन कॉलेज पटना (पानी की टंकी के पास कॉलेज का तीसरा द्वार, कैनरा बैंक के सामने) में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों सलाह है कि काउंसिलिंग के लिए वे अपनी निर्धारित तिथि व समय में उपस्थित हों, काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।

आयोग ने कहा है कि 7 दिसंबर को जारी सूचना व अभ्यर्थियों के क्रम के अनुसार ही काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग के लिए सभी अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की स्वप्रमाणित सॉफ्ट कॉपियों पेन ड्राइव में लाएंगे। पेन ड्राइव में पीडीएफ फोल्डर का नाम अभ्यर्थी के रोल नंबर पर होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in या नीचे दिए नोटिस देखिए-  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें