Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC 1st Inter level dv Counselling dates : bihar bssc 10 plus two Inter Level DV Schedule Counselling dates released

BSSC 1st Inter level DV dates : बीपीएससी प्रथम इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा का काउंसलिंग शेड्यूल जारी

BSSC 1st Inter level Exam 2014 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने कहा है कि प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा 2014 में काउंसलिंग के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट्स की जांच 14 दिसंबर से...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 Dec 2021 02:36 PM
share Share

BSSC 1st Inter level Exam 2014 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने कहा है कि प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा 2014 में काउंसलिंग के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट्स की जांच 14 दिसंबर से 24 दिसंबर 2021 के बीच पटना स्थित एएन कॉलेज में होगी। अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए तय समय से एक घंटा पहले काउंसलिंग स्थल पर आना सुनिश्चित करें। काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों की आयु व शैक्षणिक योग्यता का मिलान उनके डॉक्यू्मेंट्स के साथ किया जाएगा। काउंसलिंग में अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक टेस्ट होगा। अंगूठे के निशान का प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा से मेल खाना जरूरी है। 

आपको बता दें कि बीएसएससी ने इंटर लेवल की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 4 दिसंबर 2021 को जारी किया था। इसमें आयोग ने 14410 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। 

अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि वह सिर्फ काउंसलिंग व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में बुलाए जाने पर ही नौकरी के लिए दावा नहीं कर सकते हैं। उनके डॉक्यूमेंट्स से उनके द्वारा एप्लीकेशन में दी गई जानकारी व योग्यता की पुष्टि की जाएगी। 

ये प्रमाणपत्र अपने साथ लाएं-

bssc 1st inter level dv counselling dates   bihar bssc 10 plus two inter level dv schedule counselli
bssc

काउंसलिंग के दौरान मास्क पहनकर आना होगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करना होगा। 

बीपीएससी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त 2014 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 23 अक्टूबर 2021 को जारी किया गया था। बीएसएससी ने कोटिवार वांछित न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स के आधार पर 727 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया था। परीक्षा 18 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें