Hindi Newsकरियर न्यूज़BSMEB Result 2022: Bihar Madarsa board results declared 95 percent students passed in Bihar Madrasa Education Board Fokania and 98 percent in Maulvi

BSMEB Result 2022: बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड फोकानिया में 95 फीसदी और मौलवी में 98 फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण

BSMEB Result 2022: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को फोकानिया (दसवीं) और मौलवी (12वीं) 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। फोकानिया में 55 हजार 537 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाMon, 25 April 2022 06:57 PM
share Share
Follow Us on

BSMEB Result 2022: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को फोकानिया (दसवीं) और मौलवी (12वीं) 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। फोकानिया में 55 हजार 537 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 52 हजार 730 (95.61 फीसदी) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। वहीं मौलवी में 38 हजार 750 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 37 हजार 389 (98.42 फीसदी) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। बोर्ड अध्यक्ष मनोज कुमार ने सोमवार को बोर्ड वेबसाइट www.bsmeb.org पर रिजल्ट जारी किया। परीक्षार्थी अपना अंकपत्र बोर्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

बोर्ड की मानें तो द्वितीय श्रेणी में सबसे ज्यादा छात्र सफल हुए हुए है। फोकानिया में 20.71 फीसदी परीक्षार्थियों को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुआ है। वहीं 17.64 फीसदी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। वहीं मौलवी की बात करें तो प्रथम श्रेणी में 25.05 फीसदी परीक्षार्थी को सफलता मिली है। इसमें 31.28 फीसदी छात्र और 21.93 फीसदी छात्रा शामिल है। मौलवी में द्वितीय श्रेणी में 72.04 फीसदी परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। इसमें 65.51 फीसदी छात्र और 75.31 फीसदी छात्रा शामिल है।

- गैरमुस्लिम 87 परीक्षार्थी हुए थे शामिल
फोकानिया और मौलवी मिला कर गैर मुस्लिम परीक्षार्थी की संख्या 87 थी। इसमें फोकानिया में 45 और मौलवी में 42 गैर मुस्लिम परीक्षार्थी शामिल हुए। सभी की सभी उत्तीर्ण हुए। फोकानिया में 19 छात्र और 26 छात्राएं है। वहीं मौलवी में 23  छात्र और 19 छात्राएं शामिल हुई। बोर्ड सचिव मो. सईद अंसारी ने बताया कि इस बार परीक्षा समय पर ली गयी थी। जनवरी के पहले सप्ताह में परीक्षा हुई। अभिभावक और परीक्षार्थी की सुविधा के लिए अंक पत्र को वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है।

- छात्र से अधिक छात्राएं हुई परीक्षा में शामिल
बोर्ड की मानें तो इस बार छात्र से अधिक छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई। फोकानिया में जहां 36 हजार 79 छात्राएं शामिल हुई वहीं छात्र मात्र 19 हजार 458 शामिल हुए। उसी तरह मौलवी में छात्राएं 25 हजार 687 और छात्र 13 हजार 63 शामिल हुए। लेकिन रिजल्ट में छात्राओं से बेहतर छात्र का रिजल्ट रहा।

परीक्षाफल एक नजर में:
फोकानिया
कुल परीक्षार्थियों की संख्या -  55537
छात्र की संख्या    -   19458
छात्राओं की संख्या  -  36079
कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी    -   52730 (95.61 फीसदी)
प्रथम श्रेणी    -    9731 (17.64 फीसदी)
द्वितीय श्रेणी   -   42483 (77.03 फीसदी)
तृतीय श्रेणी    -   515
अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी की संख्या  -     2355
अनुपस्थिति परीक्षार्थी   -   383
उपस्थिति परीक्षार्थी     -    55154
 

मौलवी :
कुल परीक्षार्थी    -   38750
छात्र की संख्या  -   13063
छात्रा की संख्या  -   25687
कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी  -  37389 (98.42 फीसदी)
प्रथम श्रेणी   -   9516 (25.05 फीसदी)
द्वितीय श्रेणी   -  27370 (72.04 फीसदी)
तृतीय श्रेणी    -   503
अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी  -  444
अनुपस्थित परीक्षार्थी  -  759

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें