Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: पढ़ें फौकानिया मौलवी रिजल्ट की 5 खास बातें
Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019 : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने फौकानिया (मैट्रिक) और मौलवी (इंटर) 2019 का परीक्षाफल जारी कर दिया है। एएन सिन्हा परिसर में बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी...
Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019 : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने फौकानिया (मैट्रिक) और मौलवी (इंटर) 2019 का परीक्षाफल जारी कर दिया है। एएन सिन्हा परिसर में बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी ने बोर्ड वेबसाइट www.bsmeb.org पर इसे जारी किया। फौकानिया में कुल 76 हजार 209 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इनमें 56 हजार 180 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि 18 हजार 330 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो गये। मौलवी में कुल 29 हजार 827 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इनमें 24 हजार 836 परीक्षार्थी सफल और तीन हजार 117 परीक्षार्थी असफल रहें। फौकानिया और मौलवी की परीक्षा में गैर मुस्लिम परीक्षार्थी भी शामिल हुए। फौकानिया में 82 गैर मुस्लिम परीक्षार्थियों को सफलता मिली। इनमें 37 छात्र और 45 छात्राएं शमिल हैं। वहीं मौलवी में 38 गैर मुस्लिम परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जिनमें 12 छात्र और 26 छात्राएं शामिल हैं। रिजल्ट जारी के समय बोर्ड सचिव सईद अंसारी और परीक्षा नियंत्रक मो. एजाज अहमद के साथ बोर्ड के कई पदाधिकारी शामिल थे।
1- टॉपर को सम्मानित करेगा बोर्ड
मदरसा बोर्ड के इतिहास में पहली बार होगा जब फौकानिया और मौलवी के टॉप-10 परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। बोर्ड अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी ने बताया कि जल्द ही इसकी तिथि जारी होगी। सभी टॉपरों को बुलाकर उन्हें मेंडल देकर सम्मानित किया जायेगा। पहली बार फौकानिया और मौलवी के परीक्षार्थी अपने अंक पत्र की सॉफ्टकॉपी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
2. रिजल्ट एक नजर :
फौकानिया -
कुल परीक्षार्थी - 76,209
कुल उत्तीर्णता - 56,180 (75.4 फीसदी)
प्रथम श्रेणी - 764 (1.03 फीसदी)
द्वितीय श्रेणी - 34,088 (45.8 फीसदी)
तृतीय श्रेणी - 21,328 (28.6 फीसदी)
अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी -18,330 (24.6 फीसदी)
3. मौलवी -
कुल परीक्षार्थी - 29,827
कुल उत्तीर्णता - 24,836 (88.9 फीसदी)
प्रथम श्रेणी - 591 (2.11 फीसदी)
द्वितीय श्रेणी - 16,851 (60.3 फीसदी)
तृतीय श्रेणी - 7,394 (26.5 फीसदी)
अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी - 3,117 (11.2 फीसदी)
4. टॉपर का नाम - रैंक
1. मो. सलाहुद्दीन, अररिया - एक
2. मो. केफायतुल्लाह, अररिया - दो
3. ऐशानूर, मधुबनी - तीन
4. अरफा शबनम, मधुबनी - चौथा
5. अफजल करीम, नालंदा - चौथा
6. रिजवान आलम, अररिया - पांचवें
7. शमशीर आलम, औरंगाबाद - पांचवें
8. फिरोज आलम, सुपौल - छठे
9. नसीम अख्तर, सुपौल - छठें
10. सहेदा शबनम, सहरसा - सातवें
11. मो. असगर अली, मधेपुरा - आठवें
12. मो. तौसीम आलम, पूर्णिया - नौवें
13. नौजहत प्रवीण, सहरसा - दसवें
5. मौलवी
टॉपर का नाम - रैंक
1. शगुफ्ता परवीन,पूर्णिया - एक
2. लाडली खातून, सीवान - दो
3. अफसाना खातून, समस्तीपुर - तीन
4. शोमाया खातून, भागलपुर - चौथा
5. बीबी अतिया फिरोज, भागलपुर - पांचवें
6. मो. साकिब, दरभंगा - पांचवें
7. सिस्ता याश्मीन, दरभंगा - छठे
8. फरहा परवीन, सारण - सातवें
9. रूखसार, पूर्णिया - आठवें
10. खुशबू परवीन, सुपौल - आठवें
11. महबीश परवीन, भागलपुर - नौवें
12. तमन्ना खातून, कटिहार - नौवें
13. शहजादी, अररिया - 10वें
14. खूशबू तब्बसुम, अररिया - 10वें
15. अखतरी खातून, भागलपुर - 10वें
16. शगुफ्ता तब्बसुम, दरभंगा - 10वें
17. फिरोजा खातून, कटिहार - 10वें
18. पियारा खातून, कटिहार - 10वें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।