Hindi Newsकरियर न्यूज़Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019 declared check Bihar Madrasa Result direct link here

Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: रिजल्ट घोषित, ये रहे Direct Link

Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को फोकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। नतीजे एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, गांधी मैदान में...

लाइव हिन्दुस्तान टीम पटनाWed, 21 Aug 2019 08:53 AM
share Share

Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को फोकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। नतीजे एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, गांधी मैदान में जारी किए गए। फोकनिया में 74514 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 56180 परीक्षार्थी पास हुए। वहीं मौलवी में 29827 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 24836 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षार्थी रिजल्ट www.bsmed.org पर देख सकते हैं। फोकनिया ने प्रथम श्रेणी ने 764, द्वितीय श्रेणी ने 34088, तृतीय श्रेणी में 21328 छात्र पास हुए। मौलवी में प्रथम श्रेणी 591, दूसरे श्रेणी में 16851, तृतीय श्रेणी में 73894 पास हुए। 

फोकानिया (मैट्रिक) में पहले पांच स्थानों पर लड़कियों का कब्जा है। पूर्णिया की शगुफ्ता परवीन ने 680 अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर सिवान की समी अख्तर (674), तीसरे स्थान पर समस्तीपुर की अफसाना खातून (671) रहीं। वहीं मौलवी (12वीं या इंटर) में पहला स्थान 621 अंकों के साथ अररिया के मो. सलाउद्दीन, दूसरा स्थान अररिया के ही मो. शहाबुद्दीन (616 अंक) और तीसरा स्थान मधुबनी की रहमत घिर (608) ने हासिल किया है।

Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019:  यूं चेक करें रिजल्ट 

- bsmeb.org पर जाएं।
- Fauquania Result 2019  या Moulvi Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें। 
- रोल कोड व रोल नंबर डालें। सर्च करें। आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा।

इससे एक दिन पहले मो. एजाज अहमद ने बताया था कि रिजल्ट तैयार हो चुका है। परीक्षाफल शिक्षा मंत्री, बिहार कृष्णनंदन वर्मा द्वारा जारी किया जायेगा। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी मौजूद रहेंगे।  परीक्षार्थी अपना अंकपत्र भी डाउनलोड कर पायेंगे। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें