BSF Recruitment 2023: कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर निकली भर्ती, चल रही है आवेदन की प्रक्रिया
Border Security Force Recruitment 2023: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने
Border Security Force Recruitment 2023: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे बीएसएफ की आधिकारिक साइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बीएसएफ की वेबसाइट पर विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर है। इस भर्ती के माध्यम से 1410 पदों को भरा जाएगा। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स।
जानें भर्ती की संख्या के बारे में
कुल 1410 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पुरुष उम्मीदवारें के लिए 1343 और महिला उम्मीदवारों के लिए 67 पद हैं।
जानें- शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास की हो। इसी के साथ उम्मीदवार की आयु सीमा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Border Security Force Recruitment 2023: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए भरें फॉर्म
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर जाकर "Constable Tradesman post" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
स्टेप 4-आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 5- एक बार आवेदन फॉर्म में अपनी सारी डिटेल्स चेक कर लें, फिर सबमिट कर दीजिए।
स्टेप 6-अब कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।