Hindi Newsकरियर न्यूज़BSF Vacancy 2024: BSF Water Wing Recruitment apply for si head constable and constable posts

BSF Vacancy : बीएसएफ में निकली एक और भर्ती, SI , HC और कांस्टेबल की 162 वैकेंसी

BSF Vacancy 2024: सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ की वाटर विंग में ग्रुप बी और सी के 162 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्तियां सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर होंगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 June 2024 10:11 AM
share Share
Follow Us on

BSF Vacancy 2024: सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ की वाटर विंग में ग्रुप बी और सी के 162 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्तियां इंजन ड्राइवर, वर्कशॉप और क्रू जैसे श्रेणियों में सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर होंगी। रिक्त पदों में 63 पद अनारक्षित हैं। 26 पद ईडब्ल्यूएस, 38 ओबीसी, 16 एससी, 19 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। अभी इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होगा । इस भर्ती के लिए आवेदन 30 जून तक कर सकेंगे।

पद                   अनारक्षित     ईडब्ल्यूएस     ओबीसी     एससी     एसटी     कुल पद
एसआई (मास्टर) 2     1     1     2     1     7
एसआई (इंजन ड्राइवर) 0 0 1 2 1 4
एसआई (वर्कशॉप) 0 0 0 0 0 0
एचसी (मास्टर) 15 11 2 1 6 35
एचसी (इंजन ड्राइवर) 25 11 13 2 6 57
एचसी (वर्कशॉप) मैकेनिक (डीजल/पेट्रोल इंजन) 1 0 1 0 1 3
एचसी (वर्कशॉप) इलेक्ट्रीशियन 1 0 1 0 1 3
एचसी (वर्कशॉप) एसी तकनीशियन 0 0 0 1 0 1
एचसी (वर्कशॉप) इलेक्ट्रॉनिक्स 0 0 1 0 0 1
एचसी (वर्कशॉप) मशीनिस्ट 0 0 1 0 0 1
एचसी (वर्कशॉप) बढ़ई 2 0 1 0 0 3
एचसी (कार्यशाला) प्लम्बर 1 0 1 0 0 2
कांस्टेबल (ड्राइवर ) 16 3 15 8 4 45
कुल 63 26 38 16 19 162

जानें योग्यता व आयु सीमा
एसआई मास्टर - 22 वर्ष से 28 वर्ष। 12वीं पास। सेंट्रल या स्टेट इनलेंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी/मर्केंटाईल मेरिन डिपार्टमेंट द्वारा जारी 2री श्रेणी का मास्टर सर्टिफिकेट
एसआई इंजन ड्राइवर - 22 वर्ष से 28 वर्ष। सेंट्रल या स्टेट इनलेंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी/मर्केंटाईल मेरिन डिपार्टमेंट द्वारा जारी प्रथम श्रेणी का इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट

एचसी मास्टर - 20 वर्ष से 25 वर्ष। 10वीं पास व सेरंग सर्टिफिकेट
एचसी इंजन ड्राइवर - 20 वर्ष से 25 वर्ष। 10वीं पास। 2री श्रेणी का इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट होना। 
एचसी वर्कशॉप - 20 वर्ष से 25 वर्ष। 10वी पास और वर्कशॉप डिप्लोमा आईटीआई - मैकेनिक (डिजल/ पैट्रोल इंजन), वर्कशॉप इलेक्ट्रिशियन, वर्कशॉप एसी ट्रैक्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पलंबर, मोटर मैकेनिक डीजल पैट्रोल इंजन आदि। 
कांस्टेबल क्रू - 10वीं पास। 265 एचपी से कम बीट के संचालन में एक वर्ष का अनुभव। बगैर सहायक के गहरे पानी में तैराकी जानता हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें