Hindi Newsकरियर न्यूज़BSF Vacancy 2024 : BSF Group B Group C Constable HC ASI SI Recruitment sarkari naukri govt jobs

BSF Vacancy : SI व कांस्टेबल समेत 141 पदों पर भर्ती के लिए फिर से आवेदन का मौका

बीएसएफ ने ग्रुप बी व सी के 141 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती मई जून में निकली थी। अब आवेदन की विंडो फिर से खोलने का फैसला किया गया है। 11 जुलाई से 25 जुलाई के बीच आवेदन किए जा सकते हैं।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 12 July 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on

BSF Vacancy 2024: सीमा सुरक्षा बल ने ग्रुप बी व सी के कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू की है। यह भर्ती मई जून में निकली थी लेकिन काफी अभ्यर्थी तकनीकी दिक्कत के चलते इसमें आवेदन से चूक गए थे। अब बीएसएफ ने इन अभ्यर्थियों की अनुरोधों को स्वीकार करते हुए आवेदन की विंडो फिर से खोलने का फैसला किया है। इस भर्ती में कुल 141 वैकेंसी निकाली गई हैं। आवेदन rectt.bsf.gov.in पर जाकर 11 जुलाई से 25 जुलाई के बीच किए जा सकते हैं। 

पदों का ब्योरा
इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन - 02
सब इंस्पेक्टर एसआई स्टाफ नर्स - 14
एएसआई लैब टेक्नीशियन - 38
एएसआई फिजियोथेरेपिस्ट - 47
एसआई व्हीकल मैकेनिक - 03
कांस्टेबल टेक्निकल (ओटीआरपी, एसकेटी, फिटर, कारपेंटर, ऑटो इफेक्ट, व्हीकल मैकेनिक, बीएसटीएस )- 03
हेड कांस्टेबल (वेटरिनेरी)- 04
कांस्टेबल केन्नेलमेन - 02

आवेदन फीस
सब इंस्पेक्टर पद (ग्रुप बी)
जनरल / ओबीसी / EWS : 247.20
एससी, एसटी, दिव्यांग -  47.2
सभी वर्गों की महिलाएं : 47.2/-

अन्य सभी पद 
जनरल / ओबीसी / EWS : 147.20/-
एससी, एसटी, दिव्यांग -  47.2
सभी वर्गों की महिलाएं : 47.2/-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें