Hindi Newsकरियर न्यूज़BSF Vacancy 2024: Air Wing BSF SI ASI Costable and Head Constable Recruitment Apply for 82 Posts set up

BSF Vacancy : बीएसएफ में SI, ASI, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती

BSF Vacancy 2024: बीएसएफ ( सीमा सुरक्षा बल ) ने विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। कुल 82 वैकेंसी निकली हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 March 2024 10:17 AM
share Share

BSF Vacancy 2024: बीएसएफ ( सीमा सुरक्षा बल ) ने विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। कुल 82 वैकेंसी निकली हैं। बीएसएफ एयर विंग व बीएसफ इंजीनियरिंग सेटअप में सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 है। rectt.bsf.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। 

रिक्तियों का ब्योरा
बीएसएफ एयर विंग 
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक - असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर - 08
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक - असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर - 08
कांस्टेबल - 03

बीएसएफ इंजीनियरिंग सेटअप
सब इंस्पेक्टर - 22
हेड कांस्टेबल - 02
कांस्टेबल - 36

अधिकतम आयु सीमा 
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक: 28 वर्ष ।
सहायक रेडियो मैकेनिक: 28 वर्ष ।
कांस्टेबल: 20-25 वर्ष
सब इंस्पेक्टर: 30 वर्ष। 
हेड कांस्टेबल: 18-25 वर्ष
कांस्टेबल: 18-25 वर्ष।

बीएसएफ इंजीनियर सेटअप भर्तियों की योग्यता
सब इंस्पेक्टर वर्क्स - 13 वैकेंसी - सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा
जूनियर इंजीनियर / सब इंस्पेक्टर इलेक्ट्रिकल - 9 वैकेंसी - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा। 
हेड कांस्टेबल प्लंबर - 1 वैकेंसी - 10वीं पास व आईटीआई। एवं तीन साल का अनुभव।
हेड कांस्टेबल कारपेंटर -1 वैकेंसी-  10वीं पास व आईटीआई। एवं तीन साल का अनुभव।
कांस्टेबल जनरेटर ऑपरेटर -  13 वैकेंसी - 10वीं पास व आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन , वायरमैन या डीजल / मोटर मैकेनिक ) एवं तीन वर्षीय अनुभव । 
कांस्टेबल जनरेटर मैकेनिक - 14 वैकेंसी - 10वीं पास व आईटीआई डीजल / मोटर मैकेनिक एवं तीन वर्षीय अनुभव । 


कांस्टेबल लाइनमैन - 9 वैकेंसी - 10वीं पास व आईटीआई इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइनमैन एवं तीन वर्षीय अनुभव । 

बीएसएफ एयर विंग भर्तियों की योग्यता
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक एएसआई - 8 वैकेंसी - सबंधित ट्रेड में डिप्लोमा।
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक एएसआई -  11 वैकेंसी - सबंधित ट्रेड में डिप्लोमा।
कांस्टेबल स्टोरमैन - 3 वैकेंसी - 10वीं पास।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें