Hindi Newsकरियर न्यूज़BSF Recruitment for SI Head Constable posts June 30 is the last date to fill the form sarkari naukri

BSF में निकली एसआई,हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 30 जून है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

बीएसएफ ने एसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इन सभी पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून निर्धारित की गई है। आइए जानते हैं, भर्ती से जुड़ी जानकारी।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 June 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on

BSF Recruitment 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने ग्रुप बी और सी पदों के लिए बीएसएफ वॉटर विंग की भर्ती की घोषणा की है। जिसके जरिए बीएसएफ द्वारा हेड कांस्टेबल (मास्टर, इंजन ड्राइवर), सब-इंस्पेक्टर (मास्टर और वर्कशॉप) और अन्य रिक्तियों की नौकरियों के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जा रहे हैं। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो नीचे दी गई जानकारी जरूर पढ़ लीजिए।

सबसे पहले बता दें, बीएसएफ इस भर्ती के माध्यम से एसआई मास्टर, एसआई इंजन ड्राइवर, हेड कांस्टेबल मास्टर, हेड कांस्टेबल इंजन ड्राइवर, हेड कांस्टेबल वर्कशॉप और कांस्टेबल क्रू के पदों को भरेगा। दस फीसदी पद पूर्व सैन्य कर्मियों के लिए अलग रखे गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता

हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पहले शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखें, उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ें।

जानें उम्र सीमा

एसआई इंजन ड्राइवर के पद पर विचार के लिए आवेदकों की आयु 22 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हेड कांस्टेबल मास्टर, इंजन ड्राइवर, वर्कशॉप और क्रू के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।


जानें- चयन प्रक्रिया के बारे में

इन सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन बीएसएफ भर्ती के लिए किया जाएगा।


सैलरी

-एसआई इंजन ड्राइवर और एसआई मास्टर: 35400 रुपये से 112400 रुपये तक

-इंजन ड्राइवर, हेड कांस्टेबल मास्टर, वर्कशॉप: 25500 रुपये से 81100 रुपये तक

-कांस्टेबल क्रू: लेवल 3: 21700 रुपये से 69100 रुपये तक

कैसे करना है आवेदन

बीएसएफ  की ओर से निकली इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून, 2024 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे आखिरी तारीख से पहले फॉर्म भर लें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें