Hindi Newsकरियर न्यूज़BSF Recruitment 2023 Sub Inspector Head Constable posts sarkari naukri

BSF Recruitment 2023: सब- इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन

BSF Recruitment 2023: महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ ने सीधी प्रवेश परीक्षा 2023 के माध्यम से बीएसएफ वाटर विंग में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के 127 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन फॉर्

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 26 Feb 2023 03:33 PM
share Share

BSF Recruitment 2023: महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ ने सीधी प्रवेश परीक्षा 2023 के माध्यम से बीएसएफ वाटर विंग में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के 127 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिन है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें  बीएसएफ की आधिकारिक साइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से  फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करें। बता दें, विज्ञापन 25 फरवरी को रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया था।

जानें- पदों के बारे में

इस भर्ती के माध्यम से 127  पदों को भरा जाएगा, जिसमें  12 पद सब इंस्पेक्टर (SI) के हैं, 100 पद  हेड कांस्टेबल (HC) के लिए हैं और 15 पद कांस्टेबल के लिए हैं।

आवेदन फीस

आवेदन फीस ग्रुप बी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 200  रुपये और ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है। बता दें, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, विभाग के उम्मीदवारों और एक्स- सर्विसमैन के लिए आवेदन फीस में छूट दी गई है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन फॉर्म  को चेक और जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें