BSF : खुशखबरी, बीएसएफ भर्ती की वैकेंसी में हुआ बंपर इजाफा, चयन के चांस बढ़े
BSF Recruitment 2023: बीएसएफ में कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती की वैकेंसी में बंपर इजाफा किया गया है। पुरुष कांस्टेबल की वैकेंसी 1284 से अब बढ़कर 2041 और महिला कांस्टेबल की वैकेंसी 64 से बढ़कर 140 हो गई
BSF Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में फरवरी माह में निकली कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती की वैकेंसी में बंपर इजाफा किया गया है। पुरुष कांस्टेबल की वैकेंसी 1284 से अब बढ़कर 2041 और महिला कांस्टेबल की वैकेंसी 64 से बढ़कर 140 हो गई है। यानी अब कुल 2158 पदों पर भर्ती होगी। जबकि पहले 1348 वैकेंसी थी।
लेटेस्ट वैकेंसी डिटेल्स के अनुसार अब किस पद पर कितनी वैकेंसी
पुरुष
कांस्टेबल कॉबलर - 58 वैकेंसी
कांस्टेबल टेलर - 30 वैकेंसी
कांस्टेबल कुक - 713 वैकेंसी
कांस्टेबल वाटर कैरियर - 424 वैकेंसी
कांस्टेबल वाशरमैन - 268 वैकेंसी
कांस्टेबल बारबर - 128 वैकेंसी
कांस्टेबल स्वीपर - 411 वैकेंसी
कांस्टेबल वेटर - 9 वैकेंसी
कुल वैकेंसी - 2041
महिला कांस्टेबल
कांस्टेबल कॉबलर - 3 वैकेंसी
कांस्टेबल टेलर - 2 वैकेंसी
कांस्टेबल कुक - 41 वैकेंसी
कांस्टेबल वाटर कैरियर - 23 वैकेंसी
कांस्टेबल वाशरमैन - 14 वैकेंसी
कांस्टेबल बारबर - 7 वैकेंसी
कांस्टेबल स्वीपर - 27 वैकेंसी
कुल वैकेंसी - 140 वैकेंसी
इस भर्ती में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जा रहा है। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 , 21700-69100/- रुपये का वेतनमान मिलेगा। वेटिंग लिस्ट जारी नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।