Hindi Newsकरियर न्यूज़BSER REET result 2022: Candidates who have passed REET result will give shikshak bharti main exam in January sarkari result

BSER REET result 2022: रीट रिजल्ट पास कर चुके अभ्यार्थी अब जनवरी में देंगे मुख्य परीक्षा

BSER REET result 2022: राजस्तान शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे आज 29 सितंबर को जारी कर दिया गया है।  रिजल्ट पास कर चुके अभ्यार्थी अब जनवरी में होने वाली शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा देंगे। यह परीक्षा ज

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 30 Sep 2022 06:23 AM
share Share

BSER REET result 2022: राजस्तान शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे आज 29 सितंबर को जारी कर दिया गया है।  रिजल्ट पास कर चुके अभ्यार्थी अब जनवरी में होने वाली शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा देंगे। यह परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन करेगा और इसके जरिए 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस भर्ती परीक्षा का सिलेबस पहले ही जारी कर दिया गया है। इसमें लेवल-1 और लेवल 2 की परीक्षा होगी। यह ढ़ाई घंटे की होगी। परीक्षा के लिए अब सिर्फ तीन महीने ही बचे हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स में लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पद शामिल है।

रीट के माध्यम से उम्मीदवार पात्रता के योग्य हुए हैं, लेकिन अब उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन कियया जाएगा। आपको बता दें कि इस परीक्षा में 14 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें