Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEH Haryana Open School Class 10th 12th results know how to check on bsehorg

BSEH Haryana Open School: घोषित हुए 10वीं-12वपीं के परिणाम, देखें डायरेक्ट लिंक

BSEH Haryana Open School Class 10, 12 results: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के हरिया ओपन स्कूल (HOS) रिजल्ट के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र अपने HOS कक्षा 10वीं

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 June 2022 08:33 PM
share Share
Follow Us on

BSEH Haryana Open School Class 10, 12 results: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के हरिया ओपन स्कूल (HOS) रिजल्ट के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र अपने HOS कक्षा 10वीं- 12वीं के परिणाम BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर देख सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड ओपन स्कूल सेकेंडरी कक्षा 10वीं और सीनियर सेकेंडरी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों के अलावा, BSEH ने उन छात्रों के परिणामों की घोषणा की है, जिन्होंने कंपार्टमेंट, क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सीटीपी), री-अपीयर, पुनर्मूल्यांकन और अतिरिक्त विषयों जैसी परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था। .

बोर्ड के अध्यक्ष प्रो (डॉ.) जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार, एचपीएसई ने आज बोर्ड मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए  इस परीक्षा के परिणामों की घोषणा की। इस साल कक्षा 10वीं में  24.93% और कक्षा 12वीं में 33.89% छात्र पास हुए हैं। जो

BSEH Haryana Open School: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in और results.bseh.org.in पर जाएं।

स्टेप 2- " Secondary/Sr. Secondary (HOS) Examination March/April - 2022 Exam Result" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपनी कक्षा का चयन करें।

स्टेप 4- अब मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 7- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट से सकते हैं।


HBSE 10th Result 2022: जानें- कैसा रहा हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, भिवानी की अमीषा ने किया टॉप

आपको बता दें, इससे पहले 17 जून को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें 73.18 छात्र पास हुए थे। सोनीपत जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा और पंचकूला सबसे खराब रहा। भिवानी के ईशरलाल स्कूल की छात्रा अमीषा ने 499 अंक हासिल कर पूरे हरियाणा में पहला स्थान हासिल किया। जिन छात्रों ने अभी तक कक्षा 10वीं का परिणाम नहीं देखा है वह आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर स्कोर चेक कर सकते हैं। बता दें, इस करीब 3.25 लाख छात्रों ने हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी।  

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें