BSEH हरियाणा बोर्ड सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षाएं 26 अक्टूबर से
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी-2020 की पूरक परीक्षा 26 व 27 अक्टूबर होगी। डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष (फ्रेश व री-अपीयर), सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी...
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी-2020 की पूरक परीक्षा 26 व 27 अक्टूबर होगी। डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष (फ्रेश व री-अपीयर), सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की री अपीयर परीक्षाएं 28 अक्तूबर से शुरू होंगी।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी की पूरक परीक्षा 26 अक्तूबर को एवं सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा (कम्पार्टमेंट,आंशिक अंक सुधार,अतिरिक्त विषय) 27 अक्तूबर, को आयोजित करवाई जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि डीएलएड. प्रथम और द्वितीय वर्ष (फ्रेश व री-अपीयर) एवं सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की रि-अपीयर परीक्षाएं 28 अक्तूबर से प्रारंभ करवाई जा रही है। इन सभी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र एक सप्ताह पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे, बाकी जानकारी भी वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।