BSEH : हरियाणा बोर्ड ने स्थगित की कोविड-19 ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता
हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच), भिवानी ने 10वीं रिजल्ट ( bseh 10th result 2020 ) के साथ साथ कोविड-19 ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी स्थगित कर दी है। बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों से यह परीक्षा...
हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच), भिवानी ने 10वीं रिजल्ट ( bseh 10th result 2020 ) के साथ साथ कोविड-19 ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी स्थगित कर दी है। बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों से यह परीक्षा टाली गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है।
प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित किए जाने की सूचना देते वक्त बीएसईएच अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और बीएसईएच सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि इस परीक्षा के लिए करीब 1 लाख 28 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
प्रतियोगिता की शुरुआत में दोपहर करीब 3 बजे छात्रों ने अपने एक ही आईडी लॉगइन से मोबाइल, कंप्यूटर/लैपटॉप पर लॉगइन किया जिसके कारण टेक्निकल समस्या आ गई। कुछ प्रतियोगियों ने ऑनलाइन सिस्टम ठीक से न चलने की शिकायत की। इन समस्याओं के चलते बोर्ड ने परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया।
बोर्ड ने छात्रों को भरोसा दिया है कि नई डेट जल्द ही जारी की जाएगी।
और अपडेट्स के लिए हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट https://bseh.org.in देखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।