BSEH हरियाणा बोर्ड कक्षा 12 के नतीजे जारी हुए, यहां देखें रिजल्ट
BSEH 12th results 2020 declared : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिए गए। इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं में 80.34 फीसदी छात्रों को सफलता...
BSEH 12th results 2020 declared : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिए गए। इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं में 80.34 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। हरियाणा की 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हरियाणा बोर्ड 12वीं के छात्र काफी समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के एग्जाम रिजल्ट पोर्टल के साथ ही छात्र लाइव हिन्दुस्तान पर भी यहां दिए लिंक पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
HBSE Haryana board 12th Result 2020 यहां देखें
हालांकि अभी हरियाणा बोर्ड bseh.org.in का रिजल्ट पोर्टल खुल नहीं रहा, ऐसे में छात्रों को रिजल्ट पाने के लिए वेबसाइट के खुलने तक इंतजार करना पड़ सकता है।
वेबसाइट न खुले तो ऑफलाइन ऐसे पाएं रिजल्ट-
- टाइप करें RESULTHB12<स्पेस>रोल नंबर और एसएमएस करें 56263 पर।
- उदाहरण -> RESULTHB12 123456 और मैसेज करें 56263 पर।
आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हुई थीं और 31 मार्च तक चली थीं। लेकिन कोरोना वायरस के कारण कुछ पेपर नहीं हो पाए थे। बाद में राज्य सरकार ने शेष परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था। बोर्ड ने बताया था कि 12वीं का रिजल्ट उन्हीं परीक्षाओं के आधार पर जारी किया जाएगा जिनके पेपर को चुके हैं। यानी दी गई परीक्षाओं में यदि छात्र पास होता है तभी शेष परीक्षाओं में पास माना जाएगा। 2019 में 12वीं में 74.48 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी।
60.27 फीसदी रहा हरियाणा 10वीं का रिजल्ट-
पिछले सप्ताह हरियाणा बोर्ड ने 10वीं का परिणाम जारी किया था। रिजल्ट 64.59 फीसदी रहा। परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशतता 69.86 प्रतिशत और लड़कों की 60.27 प्रतिशत रही। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 9.59 फीसदी ज्यादा रहा। नारनौंद के टैगोर स्कूल की छात्रा ऋषिता ने 500 में से पूरे 500 मार्क्स हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया। हिसार से ही उमा, कल्पना, स्नेह, निकिता, मारुति ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई।
जबकि हिसार से चहक व गर्विता, जींद से रोहित, रेवाड़ी से किरन, कैथल से भूमिका व सलोनी ने तीसरा स्थान पाया है। मेरिट लिस्ट में पहले तीन स्थानों पर 15 स्टूडेंट्स थे। बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद के मुताबिक परीक्षा में 337691 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे। इनमें से 218120 उत्तीर्ण हुए एवं 32,501 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।