Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEH Haryana Board 10th result 2022 Marksheet can be checked through SMS without internet

Haryana Board: बिना इंटरनेट SMS के माध्यम से चेक करें 10वीं का रिजल्ट

BSEH Haryana Board Class 10th Result 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए है वह आधिकारिक वेबसाइट besh.org.in पर अपने स

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 17 June 2022 03:55 PM
share Share

BSEH Haryana Board Class 10th Result 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए है वह आधिकारिक वेबसाइट besh.org.in पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं।बता दें, परिणाम जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश हो सकती है, ऐसे में छात्र बिना इंटरनेट के SMS के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें, कक्षा 10वीं में इस साल  73.18% छात्र पास हुए हैं। वहीं  भिवानी के ईशरलाल स्कूल की छात्रा अमीषा ने 499 अंक हासिल कर पूरे हरियाणा में टॉप किया।

BSEH Class 10 board exam result 2022: जानें- SMS के माध्यम से कैसे करें चेक

- ‘Result HB10’ टाइप करें और उसके बाद अपना रोल नंबर लिखकर  56263 पर भेज दें। थोड़ी देर में रिजल्ट SMS के माध्यम से आ जाएगा।

साल 2021 में BSEH कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा एक महामारी की स्थिति के कारण रद्द कर दी गई थी। बोर्ड ने पहले तो परीक्षा स्थगित की और बाद में स्थिति को देखते हुए इसे रद्द कर दिया। छात्रों को हरियाणा सरकार द्वारा तय किए गए मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर चिह्नित किया गया था।

आपको बता दें,  कक्षा 10 की परीक्षाएं 29 अप्रैल को समाप्त होने वाली थीं, लेकिन परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया था और बीएसईएच कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च से 20 अप्रैल, 2022 तक दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की गई थीं। हालांकि, बोर्ड ने परीक्षा तिथियों में बदलाव के पीछे के कारणों का जिक्र नहीं किया। बता दें, 15 जून को हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किया था।

बीएसईएच अधिकारियों द्वारा उनके भिवानी कार्यालय  के अनुसार, हरियाणा बोर्ड 10वीं के परिणाम 2022 को लगभग 3.25 लाख छात्रों के लिए घोषित किया गया है।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें