Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEH Exams 2023: Registration date for Haryana Board Class 10 12 exam extended till November 28

BSEH Exams 2023: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10, 12 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन डेट 28 नवंबर तक बढ़ी

BSEH Exams 2023: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 की रजिस्ट्रेशन डेट 28 नवंबर 2023 तक के लिए बढ़ा दी गई है। आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी बीएसईएच की वेबसाइट bseh.org.in वेबसाइट

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Nov 2022 11:03 PM
share Share

BSEH Haryana Board 10th, 12th Exams 2023:  विद्यालयी शिक्षा बोर्ड हरियाणा, भिवानी ने हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 की रजिस्ट्रेशन डेट 2023 तक के लिए बढ़ा दी है। बीएसईएच कक्षा 10, 12 की रजिस्ट्रेशन डेट 28 नवंबर 2022 तक के लिए बढाई गई है। बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक अभ्यर्थी बीएसईएच की वेबसाइट bseh.org.in वेबसाइट पर नोटिस देख सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड ने सभी सरकारी, प्राइवेट व संबंद्ध गुरुकुल व विद्यापीठ के छात्रों के लिए मार्च 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी गई है। 

कक्षा 10 की की परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपए जमा कराने होंगे वहीं लेट फीस के साथ 5 दिसंबर तक 1150 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं 12 दिसंबर तक लेट फीस के साथ 1850 रुपए आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। इसी प्रकार कक्षा 12 की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 1050 रुपए आवेदन शु्ल्क जमा कराना होगा। 12वीं के लिए लेट फीस के साथ 5 दिसंबर 2022 तक 1350 रुपए के साथ और 12 दिसंबर तक 2050 रुपए जमा कराना होगा।

हरियाणा बोर्ड परीक्षा के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन:
बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
होम पेज पर कक्षा 10 या कक्षा 12 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन दबाएं।
आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
आवेदन फॉर्म कम्प्लीट होने के बाद सब्मिट बटन दबाएं।
आवेदन  फॉर्म का पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट कराकर रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें