Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEH Board 202 Final check list for 10th-12th annual examination will be released tomorrow

BSEH Board 2023: कल जारी होगी 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए फाइनल चेक लिस्ट

BSEH Board 2023: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) भिवानी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक (शैक्षणिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च 2023 के लिए फाइनल चेक लिस्ट 24 जनवरी को जारी करेगा। बता दें, अभ्यर्थियों की फ

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 23 Jan 2023 06:43 PM
share Share
Follow Us on

BSEH Board 2023: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) भिवानी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक (शैक्षणिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च 2023 के लिए फाइनल चेक लिस्ट 24 जनवरी को जारी करेगा। बता दें, अभ्यर्थियों की फाइनल चेक लिस्ट की लॉगइन आईडी पर अपलोड की जाएगी।

स्कूल प्रशासक अपने स्कूलों को सौंपे गए लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। लिस्ट में डिटेल्स चेक करने के लिए सभी स्कूल प्रमुखों को 31 जनवरी तक एक सप्ताह का समय दिया जाएगा।

बता दें, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी राज्य और गैर-राज्य स्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों और गुरुकुल/विद्यापीठों के उम्मीदवारों की चेक लिस्ट में नाम, पिता का नाम, माता का नाम और अन्य डिटेल्स दर्ज किया जाएगा। किसी व्यक्ति के नाम, फोटो, हस्ताक्षर, लिंग, जन्म तिथि, आधार संख्या, परिवार पहचान पत्र, विषय आदि में डिटेल्स में सुधार 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक किया जा सकता है।

हरियाणा बोर्ड की  परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी। माध्यमिक कक्षा की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च तक चलेंगी, जबकि उच्च माध्यमिक  28 मार्च तक जारी रहेंगी।

HBSE बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सभी HBSE बोर्ड परीक्षा 2023 दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

छात्र आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org से एचबीएसई 10वीं 12वीं डेट शीट 2023 डाउनलोड कर सकते हैं। हरियाणा बोर्ड कक्षा 10, 12 टाइम टेबल में परीक्षा तिथि, परीक्षा समय, विषय के नाम और कोड, और छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश  शामिल हैं। इस साल करीब 6.25 लाख बच्चे कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे।

बता दें, उच्च माध्यमिक की 27 फरवरी को कंप्यूटर  विज्ञान व आईटी व आईटीईएस विषय से परीक्षा शुरू होगी। माध्यमिक की 27 फरवरी को पंजाबी, आईटी, आईटीईएस, संस्कृत व्याकरण की परीक्षा होगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें