Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEH 12th Result 2021 : HBSE Haryana Board Class 12 result to be declared in july second or third week

BSEH HBSE 12th Result 2021 : हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट जुलाई के दूसरे-तीसरे सप्ताह में होगा जारी

BSEH HBSE 12th Result 2021 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम जुलाई के दूसरे व तीसरे सप्ताह में घोषित हो सकेगा। बोर्ड ने परिणाम तैयार करवाने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू कर दी...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, फरीदाबादSat, 26 June 2021 11:00 AM
share Share

BSEH HBSE 12th Result 2021 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम जुलाई के दूसरे व तीसरे सप्ताह में घोषित हो सकेगा। बोर्ड ने परिणाम तैयार करवाने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू कर दी है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह  ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा मार्च-अप्रैल-2021 में होनी थी, इसका परिणाम तैयार करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द से जल्द परिणाम तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। 

संबंधित विद्यालयों द्वारा छात्रों के वांछित विवरण व प्राप्त अंक 28 जून से 6 जुलाई, 2021 तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। बोर्ड सचिव ने बताया कि जिन विद्यालयों के परीक्षार्थियों द्वारा 12वीं की परीक्षा मार्च-2021 में दी जानी थी, ऐसे परीक्षार्थियों की सूची विद्यालयों की ई-मेल पर भेजी जा रही है। संबंधित विद्यालयों द्वारा इन परीक्षार्थियों के 11वीं कक्षा में विषयवार प्राप्त अंकों सहित कुल अंक दर्ज किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयी परीक्षार्थियों की सूचना समय रहते पूर्ण रूप से सही व दुरुस्त दर्ज की जाएगी। किसी भी प्रकार की गलती को सुधारने का कोई अतिरिक्त अवसर विद्यालयों को नहीं दिया जाएगा। 

विद्यालय द्वारा भेजी गई ऑनलाइन सूचना को ही अंतिम व निर्णायक माना जाएगा।जिन परीक्षार्थियों का रिकार्ड विद्यालयों द्वारा अपलोड किया जाना है उनकी सूची विद्यालयों की ईमेल पर भेजी जा रही हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें