BSEH 10th result 2020: साइंस पेपर को लेकर हरियाणा बोर्ड की तरफ से आई ताजा अपडेट
BSEH 10th result 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों से मांगी गई सहमति देने की अंतिम तिथि बोर्ड की ओर से 17 जून तक कर दी गई। बोर्ड अध्यक्ष...

BSEH 10th result 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों से मांगी गई सहमति देने की अंतिम तिथि बोर्ड की ओर से 17 जून तक कर दी गई। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने यह जानकारी दी। 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय एवं विज्ञान विषय से जुड़े संस्थानों से दाखिला लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा पास करनी जरूरी होगी। यह परीक्षा बोर्ड द्वारा जून माह के अंतिम सप्ताह में होगी। सभी विद्यालय मुखिया ऐसे परीक्षार्थी जिन द्वारा 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में प्रवेश लेना हैं, उनसे सहमति लेकर बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए लॉगइन आईडी पर सूचना भेजें।
बोर्ड ने कहा है कि जो स्कूल बोर्ड यह सूचना नहीं भेजेगा, उसके लिए स्कूल स्वयं जिम्मेदार होंगे।
बहुत से ऐसे छात्र भी हैं जो स्वेच्छा से विज्ञान की परीक्षा देना चाहते हैं। हरियाणा बोर्ड ने ऐसे छात्रों के लिए कहा है कि स्कूल इन छात्रों से सहमति लेकर बोर्ड कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। शेष छात्रों का परीक्षाफल चार विषयों की आयोजित हुई परीक्षा में प्राप्तांकों के औसत अनुसार विज्ञान विषय के अंक मानते हुए परिणाम तैयार होगा।
विद्यालय परीक्षार्थी से लिखित सहमति लेकर उनका छह माह का रिकार्ड रखेंगे।