BSEH 10th Result 2020 : 4 विषयों के मूल्यांकन आधार पर जारी होगा 5 विषयों का रिजल्ट, देखें डिटेल्स
BSEH 10th Result 2020 update: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2020 में आयोजित हुई सेकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम सोमवार, 8 जून को जारी होगा। ये जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा...
BSEH 10th Result 2020 update: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2020 में आयोजित हुई सेकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम सोमवार, 8 जून को जारी होगा। ये जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) परीक्षा मार्च-2020 का परीक्षा परिणाम चार विषयों के मूल्यांकन के आधार पर 5वें विषय (विज्ञान विषय) के औसतन अंक शामिल करके घोषित किया जाएगा, जो परीक्षार्थी ग्याहरवीं कक्षा में विज्ञान संकाय लेगा उसे सैकेण्डरी के विज्ञान विषय की परीक्षा देनी होगी।
इससे पहले बोर्ड की ओर से कहा गया था कि मई के अंत तक 10वीं के परिणाम घोषित हो जाएंगे लेकिन किसी कारण जारी नहीं हो पाए। 10वीं का रिजल्अ जल्दी आने को उत्सुकताा से इंतजार कर रहे छात्र अब 8 जून को अपने रिजल्ट देख सकेंगे। हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा या जारी होने की सूचना दी जाएगी।
वैसे तो कोरोना महामारी और लॉकडाउन से पूरे देशभर के शैक्षिक बोर्डों का परीक्षा और रिजल्ट का कार्यक्रम गड़बड़ा गया है ऐसे में हरियाणा बोर्ड ने समय पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कराकर एक बड़ा काम किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे सैकड़ों शिक्षक घर में ही कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे थे और पिछले महीने यानी अप्रैल के अंत में ही मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया था।
इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में 7.41 लाख छात्रों ने भाग लिया था। रिजल्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या results.bseh.org.in पर जारी किया जाएगा। लेकिन आप यहां livehindustan के 'बोर्ड रिजल्ट्स' पेज पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।