BSEH 10th Result 2020: लेक्चरर एसोसिएशन ने कहा, छात्रों से खिलवाड़ न करे हरियाणा बोर्ड
BSEH 10th Result 2020: हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं के परिणाम ( Haryana Board 10th Result 2020 ) घोषित करने को लेकर असमंजस की स्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त...
BSEH 10th Result 2020: हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं के परिणाम ( Haryana Board 10th Result 2020 ) घोषित करने को लेकर असमंजस की स्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि बोर्ड विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ न करे। हसला के जिला प्रधान दलबीर पंघाल ने एक बयान में कहा कि बोर्ड या तो चार पेपरों के आधार पर रिजल्ट घोषित कर दे या फिर सभी विद्यार्थियों की विज्ञान विषय की परीक्षा करवा ले।
पंघाल ने कहा कि बोर्ड को हालात को समझना चाहिए क्योंकि इस समय बहुत से छात्र बाहर गए हुए हैं। हरियाणा में रह कर दसवीं कक्षा की परीक्षा देकर जा चुके प्रवासी मजदूरों के बच्चों के लिए यह न तो समान अवसर है और न ही मौका है। उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा के विज्ञान विषय को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों ने अपने सुझाव दिए, लेकिन बोर्ड ने सभी को दरकिनार कर दिया। इससे साफ है कि बोर्ड समिति तय नहीं कर पा रही है।
पंघाल ने कहा कि ई-लर्निंग अभियान के दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं, जैसे ई-लर्निंग के जरिये दिये जा रहे होमवर्क के कारण छात्रों को आठ से दस घंटे मोबाइल फोन का प्रयोग करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस आशय की शिकायतें भी अभिभावकों से मिल रही हैं कि भेजे जाने वाले वीडियो लिंक पर क्लिक करने पर विज्ञापन व दूसरी वेबसाईट भी दिखाई देती हैं।
पंघाल ने कहा कि गरीब अभिभावकों के बच्चों के पास स्मार्ट फोन न होने की समस्या तो बनी ही हुई है, जिनके पास स्मार्टफोन है भी तो नेटवर्क व डाटा स्पीड की समस्या से भी ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।