BSEH 10th result 2020: हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे सोमवार को होंगे जारी, ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2020 की परीक्षाओं के नतीजे 8 जून को जारी करेगा। हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया...
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2020 की परीक्षाओं के नतीजे 8 जून को जारी करेगा। हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड की ओर से कहा गया था कि मई के अंत तक 10वीं के परिणाम घोषित हो जाएंगे। इस बार के हरियाणा बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट की खास बात यह है कि नतीजे चार विषयों के मूल्यांकन के आधार पर 5वें विषय (विज्ञान विषय) के औसतन अंक शामिल करके लिए जा रहे हैं।
पिछले साल के नतीजों की बात करें तो 57.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। उस साल नतीजे 2018 के मुकाबले बेहतर रहे थे। परीक्षा में बैठने वाले 3,64,467 स्टूडेंट्स में से 2,09,445 छात्र पास हुए थे। सरकारी स्कूलों का परिणाम 52.71 फीसदी और निजी स्कूलों का 62.33 प्रतिशत परिणाम रहा था।
इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में 7.41 लाख छात्रों ने भाग लिया था। रिजल्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या results.bseh.org.in पर जारी किया जाएगा। लेकिन आप livehindustan के 'बोर्ड रिजल्ट्स' पेज पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।