Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEH 10th Result 2020: Haryana board 10th result could not be released till 31st May expected in this week

BSEH 10th Result 2020: 31 मई तक नहीं जारी हो सके हरियाणा बोर्ड 10वीं केे परिणाम, इस सप्ताह आने की उम्मीद

BSEH 10th Result 2020 date: कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षाओं के परिणाम 31 मई तक  घोषित नहीं किए जा सके। उम्मीद है कि...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Mon, 1 June 2020 03:08 PM
share Share
Follow Us on

BSEH 10th Result 2020 date: कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षाओं के परिणाम 31 मई तक  घोषित नहीं किए जा सके। उम्मीद है कि अब 6 जून तक यानी इसी सप्ताह बीएसईएच 10वीं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

 

आपको बता दें कि 10 दिन पहले हरियाणा बोर्ड (BSEH) सेक्रेटरी राजीव प्रसाद ने 'हिन्दुस्तान टाइम्स' से बताया था कि हरियाणा 10वीं का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह में यानी 31 मई तक जारी कर दिए जाएंगे लेकिन कोरोना के चलते रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका। संभावना है कि अगले दो-तीन दिनों में हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर देगा।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर रिजल्ट जारी किए जाने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया।

 

हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है। अब बोर्ड रिजल्ट का सत्यापन व अपडेशन कार्य चल रहा होगा जो जल्द ही पूरा किया जा सकता है।

 

हरियाणा बोर्ड की पूरी तैयारी होने पर रिजल्ट को वेबसाइट bseh.org.in पर अपलोड किया जाएगा। इस काम में एक-दो दिन का समय लग सकता है। लेकिन यह पक्का है कि रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जाएगा। हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  bseh.org.in  पर जारी किया जाएगा या जारी होने की सूचना दी जाएगी। 


वैसे तो कोरोना महामारी और लॉकडाउन से पूरे देशभर के शैक्षिक बोर्डों का परीक्षा और रिजल्ट का कार्यक्रम गड़बड़ा गया है ऐसे में हरियाणा बोर्ड ने समय पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कराकर एक बड़ा काम किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लेग सैकड़ों शिक्षक घर में ही कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे थे और पिछले महीने यानी अप्रैल के अंत में ही मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया था। 

 

इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में 7.41 लाख छात्रों ने भाग लिया था।  रिजल्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या results.bseh.org.in पर जारी किया जाएगा। लेकिन आप यहां livehindustan के 'बोर्ड रिजल्ट्स' पेज पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें