BSEH 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने से पहले करें ये 3 जरूरी काम
BSEH 10th Result 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। 8 जून यानी कल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट में कुछ...
BSEH 10th Result 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। 8 जून यानी कल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट में कुछ घंटे बाकी रह गए हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कुछ ऐसे काम करने चाहिए जिसेस रिजल्ट जैसा भी, उनका आत्मविश्वास बना रहे। रिजल्ट जारी होने के बाद वह बिल्कुल सही फैसला लें।
रिजल्ट जारी होने से पहले 10वीं के स्टूडेंट्स को कुछ काम निपटा लेने चाहिए। 10वीं के बाद ही स्टूडेंट्स आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का चयन करते हैं जिससे तय होता है कि वह आगे जाकर क्या बनेंगे। उनके करियर की दिशा तय होती है। विद्यार्थियों को यह समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए। यहां हम बता रहे हैं वो 3 काम जो उन्हें रिजल्ट की घोषणा से पहले करने चाहिए-
1. इस समय स्ट्रीम पर करें मंथन, क्या चुनेंगे
11वीं में प्रवेश लेते समय आपको साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में से किसी एक को चुनना होगा। फैसले से पहले जरूरी है कि आप हर स्ट्रीम की पूरी जानकारी लें। आर्टस हो, विज्ञान हो या फिर कॉमर्स। हर स्ट्रीम में आगे क्या संभावनाएं है, आपकी रूचि के हिसाब से क्या वो स्ट्रीम आपके लिए बेहतर है। ये जानना बेहद जरूरी है। आमतौर पर देखा जाता है कि स्ट्रीम चयन में माता पिता का दबाव देखने को मिलता है ज्यादातर छात्र अपने अभिभावकों के दबाव में आकर स्ट्रीम का चयन तो कर लेते हैं लेकिन अपने इच्छानुसार स्ट्रीम न मिलने के कारण अपना बेस्ट नहीं दे पाते। इसीलिए जरूरी है कि किसी के दबाव में आकर कोई फैसला न लें। अपने दिमाग में पहले ये सेट कर लें कि आपकी रुचि किस सब्जेक्ट में है और भविष्य में क्या बनना चाहते हैं। उस हिसाब से आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस चुनें।
निर्णय लेने के दौरान इन बातों पर गौर करना चाहिए-
- रुचि को दें प्राथमिकता
- जुनून का आकलन करें
- अपनी शक्तियों और कमजोरियों का विश्लेषण करें
- सही करियर विकल्प की पहचान करें
- दूसरों की मदद लें
- ज्यादा कंफ्यूजन हो तो करियर काउंसलर से बात कर स्ट्रीम चुनें
- लोगों की नहीं करें परवाह
- अपने वरिष्ठ / अभिभावक / शिक्षक के साथ चर्चा करें।
2. री-चेकिंग के लिए रहें तैयार
याद रखें और हिसाब लगाएं कि आपको किस विषय में कितने मार्क्स की उम्मीद है। आपका उस विषय का पेपर कैसा गया था। रिजल्ट में अगर उम्मीद से नंबर बहुत कम आते हैं तो आप री-चेकिंग का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। लेकिन आप अपने टीचरों की मदद से अभी से ये हिसाब लगा लें कि विभिन्न विषयों में आपके कितने नंबर आ सकते हैं।
3. मानसिक तनाव न लें और सक्सेस स्टोरीज़ पढ़ें
रिजल्ट आने से पहले, उसके आने पर और उसके आने के बाद आपको तनाव लेने की जरूरत नहीं है। मार्क्स ही सब कुछ नहीं होते हैं। देश और दुनिया में एक से एक सफल लोगों की कहानियां पढ़ें, उनके संघर्ष की गाथाएं जानें, आपको पता लग जाएगा कि मार्क्स कतई आपके करियर का फैसला नहीं कर सकते। टॉपर होना, औसत अंक आना या फेल होने जैसी बातें इस बात की गारंटी नहीं होते कि आप भविष्य में कितने कामयाब होंगे या फिर आप कितने पैसे कमाएंगे।
वहीं, 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी। यह जानकारी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि 10वीं का रिजल्ट पहले हो चुके चार पेपरों के आधार पर जारी किया जाएगा। पांचवें विषय में औसत अंक दे दिए जाएंगे। जो छात्र 11वीं कक्षा में साइंस (मेडिकल या नॉन मेडिकल) स्ट्रीम लेना चाहेंगे, उन्हें बाद में साइंस के पेपर में बैठना होगा।
बता दें कि देश में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की 19 मार्च के बाद होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। बीएसईएच की 10वीं क्लास की परीक्षाएं 4 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित होनी थीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 31 मार्च तक होनी थीं। 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस बार कुल 7.41 लाख स्टूडेंट्स दे रहे हैं। इस बार शिक्षकों ने घर पर कॉपियां चेक की हैं।
बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि करीब 6000 शिक्षकों ने 22 अप्रैल तक 10वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक की थीं। हम रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार हैं। 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी। 12वीं परीक्षा के आयोजन को लेकर काफी काम किया जाना है। परीक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करानी होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।