Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEH 10th 12th Exam 2022 : HBSE Haryana Board reduces 30 percent syllabus for Class 10 12 students

BSEH 10th 12th Exam 2022 : HBSE हरियाणा बोर्ड ने 10वीं 12वीं कक्षा का 30 प्रतिशत सिलेबस कम किया

BSEH HBSE Haryana Board Syllabus 2021-22 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ( बीएसईएच या एचबीएसई ) द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए सैकेण्डरी (10वीं) व सीनियर सैकेण्डरी (12वीं) कक्षा का सिलेबस...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, चंडीगढ़ फरीदाबादWed, 21 July 2021 10:56 AM
share Share

BSEH HBSE Haryana Board Syllabus 2021-22 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ( बीएसईएच या एचबीएसई ) द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए सैकेण्डरी (10वीं) व सीनियर सैकेण्डरी (12वीं) कक्षा का सिलेबस 30 प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया गया है। नया सिलेबस बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो.जगबीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी उक्त दोनों कक्षाओं का सिलेबस 30 प्रतिशत तक कम किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है कि कोरोना महामारी के कारण विद्यालय पूर्ण रूप से नहीं खुल पाए, जिसके कारण विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित हुई है। ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष सीबीएसई बोर्ड की भांति हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा भी कोविड-19 महामारी के चलते सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी कक्षाओं का सिलेबस 30 प्रतिशत कम किया गया था।
    
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विद्यालय मुखिया व विद्यार्थी अपलोड किए गए पाठ्यक्रम को डाउनलोड करके कम किए गए सिलेबस अनुसार ही परीक्षाओं की तैयारी करना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें