Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEH 10th 12th Board Results 2024 marks verification re-valuation schedule out apply at bsehorgin

BSEH Result: रिवैल्युएशन, मार्क्स वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी, करें आवेदन

BSEH Results 2024: बीएसईएच ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए मार्क्स वेरिफिकेशन और रिवैल्युएशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो छात्र अपने नंबर से खुश नहीं हैं, वे

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 May 2024 10:33 AM
share Share

BSEH Board Results 2024: :बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (बीएसईएच) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं की री- एग्जाम,  रिवैल्युएशन और मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। जो छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, वे बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in पर दिए गए शेड्यूल के भीतर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें,  बिना लेट फीस के आवेदन करन की आखिरी तारीख 26 मई, 2024 है। हालांकि, छात्र लेट फीस के साथ 31 जुलाई, 2024 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बीएसईएच के आधिकारिक नोटिफिकेशन  के अनुसार, जिन छात्रों को कंपार्टमेंट घोषित किया गया है और जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं और एक विषय में कंपार्टमेंट के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए छात्रों को फीस का भुगतान करना होगा, यहां देखें फीस स्ट्रक्चर

- हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट-16 से 26 मई, 2024 - 900 रुपये

- हरियाणा बोर्ड  10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट-27 से 31 मई, 2024- 900 + 100 (लेट फीस देनी होगी)

- हरियाणा बोर्ड  10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट- 1 से 5 जून, 2024- 900 + 300  (लेट फीस देनी होगी)

- हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट- 6 से 10 जून, 2024- 900 + 1000  (लेट फीस देनी होगी)

BSEH Board Results 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- फिर होम पेज पर "compartment/re-examination 2024" लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब "Apply Online" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- एक नई विंडो खुलेगी, जिसके बाद छात्र आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर सकते हैं।

स्टेप 5-  मांगी गई जानकारी के साथ, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

स्टेप 6- अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट जरूर लें।

जानें-कैसे रहे कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट

हरियाणा बोर्ड ने इस साल 12 मई को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कि थे। जिसमें 95.22% छात्रों ने सफलता हासिल की है। पिछले साल की तुलना में नतीजों में बढ़ोतरी हुई है, साल 2023 में कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 65.43% था।
इस साल ग्रामीण क्षेत्रों में 87.79% पास प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि शहरी क्षेत्रों का पास प्रतिशत 91.23% है। इसी तरह, कक्षा 12वीं में इस साल 85.31% छात्रों ने सफलता हासिल की है। ग्रामीण क्षेत्रों में पास प्रतिशत 86.17% है, जबकि शहरी क्षेत्रों का पास प्रतिशत 83.53% दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें