Hindi Newsकरियर न्यूज़bsebstet2024 Bihar STET: Bihar STET second dummy admit card will be released today

Bihar STET : आज जारी होगा बिहार एसटीईटी सेकेंड डमी एडमिट कार्ड, 24 तक कर सकेंगे सुधार

Bihar STET second dummy admit card-Bihar STET : बिहार बोर्ड एसटीईटी का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड आज 31 जनवरी को जारी किया जाएगा।  यह तीसरा डमी एडमिट कार्ड होगा , जिसे वेबसाइट www.bsebstet2024.com से डा

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 Jan 2024 12:05 PM
share Share

Bihar STET : बिहार बोर्ड एसटीईटी का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड आज 31 जनवरी को जारी किया जाएगा।  यह तीसरा डमी एडमिट कार्ड होगा , जिसे वेबसाइट www.bsebstet2024.com से डाउनलोड किया । अगर आपको एडमिट कार्ड में कोई गलती है, तो आप  यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर त्रुटि सुधार कर सकते हैं। 8 फरवरी के बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि के सुधार का दावा मान्य नहीं होगा। यह एडमिट ाकर्ड 8 फरवरी तक ही उपलब्ध रहेगा। 

बीएसईबी ने अपनी पोस्ट में कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2024 का आवेदन फॉर्म भरा है, उन्हें सूचित किया जाता है कि तीसरा डमी एडमिट कार्ड 8 फरवरी 2024 तक उपलब्ध रहेगा। इसी के साथ बोर्ड ने यह भी लिखा है कि त्रुटि में सुधार के लिए सुधारने का यह आखिरी मौका है। इसके बाद कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

आपको यह भी बता दें कि यह डमी एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए मान्य नहीं होगा। यह सिर्फ आपकी डिटेल्स में हुई त्रुटि में सुधार के लिए करेक्शन करने के लिए है।  इन एडमिट कार्ड जारी होने के बाद किसी भी तरह की करेक्शन नहीं की जाएगी। त्रुटि के लिए अभ्यर्थी खुद ही जिम्मेदार होंगे। इसलिए ये डमी एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।

 

पासिंग मार्क्स
सामान्य - 50 फीसदी 
पिछड़ा वर्ग - 45.5 फीसदी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5 फीसदी 
एससी, एसटी - 40 फीसदी
दिव्यांग - 40 फीसदी
महिला - 40 फीसदी

पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के मुताबिक पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें