Hindi Newsकरियर न्यूज़bsebstet bihar STET result 2023 Declared: Bihar STET result declared download scorecard bsebstet com cutoff

BsebSTET result 2023 Declared: Bihar STET रिजल्ट घोषित, ऐसे Download करें स्कोरकार्ड

bsebstet bihar STET result 2023 Declared:अब से यह एग्जाम साल में दो बार होगा। जो क्वालीफाई नहीं हुए हैं, वो निराश न हों। बिहार में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें यह देखने को मिल रहा है कि

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 3 Oct 2023 03:53 PM
share Share

बिहार बोर्ड एसटीईटी का रिजल्ट आज जारी हो गया है। बिहार बोर्ड के सभागार में नतीजों की घोषणा की गई है। नतीजे बोर्ड की वेबसाइट http://bsebstet.com से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा के 15 दिन के बाद नतीजों को जारी करने की घोषणा की गई है।आपको बता दें कि चार से 18 सितंबर तक एसटीईटी का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया था। इसी के साथ एसटीईटी परीक्षा देने वाले चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। 

स्टूडेंट्स अपने रोल में दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ के जरिए स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि नतीजे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक किए जा सकते हैं। अब से यह एग्जाम साल में दो बार होगा। जो क्वालीफाई नहीं हुए हैं, वो निराश न हों। बिहार में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें यह देखने को मिल रहा है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल के कई विषयों के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे हैं, एसटीईटी का अच्छा क्रैज है।

Bihar STET 

हिंदी - परीक्षा में बैठने वाले 23418 में से 20712 अभ्यर्थी पास। यानी 88.44 फीसदी पास
इंग्लिश - परीक्षा में बैठने वाले 14461 में से 13146 अभ्यर्थी पास। 90.91 फीसदी पास।
मैथ्स - परीक्षा में बैठने वाले 59367 में से 52447 अभ्यर्थी पास। 88.34 फीसदी पास।
साइंस - परीक्षा में बैठने वाले 31871 में से 26764 अभ्यर्थी पास। 83.98 फीसदी पास।
सोशल साइंस - परीक्षा में बैठने वाले 74354 में से 62696 अभ्यर्थी पास। 84.32 फीसदी पास।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें