Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़bsebstet Bihar STET 2023 bseb Bihar Board TET application start 150 marks and 2 30 hours exam Bihar STET

BSEB Bihar STET: एसटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 150 मार्क्स और 2.30 घंटे की होगी परीक्षा

बिहार बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन नौ से 23 अगस्त तक भराया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड वेबसाइट पर जाकर आवेदन करेंगे। पर

Anuradha Pandey मुख्य संवाददाता, पटनाWed, 9 Aug 2023 07:44 AM
share Share

बिहार बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन नौ से 23 अगस्त तक भराया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड वेबसाइट पर जाकर आवेदन करेंगे। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। परीक्षा में 150 अंकों के प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न एक-एक अंक का होगा। 2.30 घंटे की परीक्षा में सारे प्रश्न बहुवैकल्पिक रहेगा। बता दें कि परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। इसके लिए राज्य भर के कंप्यूटर केंद्रों पर परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। एसटीईटी परीक्षा में माध्यमिक कक्षा (नौवीं और दसवीं) के लिए पेपर-1 और उच्च माध्यमिक कक्षा (11वीं और 12वीं) के लिए पेपर-दो आयोजित होगी। दो पेपर मिलाकर कुल 44 विषयों की इस बार एसटीईटी ली जाएगी। परीक्षा कई पालियों में होगी। परीक्षा की तिथि और किस पाली में कितने छात्र शामिल होंगे, इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र से दी जाएगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
- सामन्य वर्ग को 1440 रुपये देना होगा शुल्क

परीक्षा शुल्क के तौर पर सामान्य, आर्थिक रूप से पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 1440 रुपये शुल्क के तौर पर ऑनलाइन जमा करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग को 1140 रुपये शुल्क के तौर पर देना होगा। ऑनलाइन आवेदन के साथ ही सभी अभ्यर्थी को शुल्क जमा करना होगा। बता दें कि पेपर-एक और पेपर-दो में 150 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। इसमें अभ्यर्थी के विषय संबंधी सौ अंक के प्रश्न होंगे। वहीं 50 अंक के शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।

माध्यमिक कक्षा के लिए इन विषयों की होगी परीक्षा
सामान्य विषय - हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान
शारीरिक शिक्षा, ललित कला, नृत्य

उच्च माध्यमिक कक्षा के लिए इन विषयों की होगी परीक्षा
सामान्य विषय  -  हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति शासत्र, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान
वाणिज्य, कम्प्यूटर साइंस, कृषि विज्ञान, संगीत

हर कोटि के लिए उत्तीर्णता
कोटि           -     प्रतिशत
सामान्य वर्ग    -     50 फीसदी
पिछड़ा वर्ग      -    45.5 फीसदी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग   -  42.3 फीसदी
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति  -  40 फीसदी
दिव्यांग     -     40 फीसदी
महिला वर्ग    -    40 फीसदी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें