Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB STET re-exam 2019: opposition to decision to retake STET exam

BSEB STET re-exam 2019: एसटीईटी परीक्षा फिर से लेने के निर्णय का विरोध

आप के मुख्य प्रवक्ता डॉ. शशिकान्त ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एसटीईटी की परीक्षा फिर से लेने के निर्णय का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि इस निर्णय से बिहार के लाखों छात्रों का...

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 13 Aug 2020 08:58 AM
share Share

आप के मुख्य प्रवक्ता डॉ. शशिकान्त ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एसटीईटी की परीक्षा फिर से लेने के निर्णय का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि इस निर्णय से बिहार के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा। पहले के रिजल्ट को न देकर फिर से परीक्षा आयोजित करना एक तरह से बेरोजगारों के भविष्य के साथ खेलना है। सरकार की मंशा साफ जाहिर होती है कि टाल-मटोल कर रिजल्ट को लटकाना चाहती है। आपको बता दें कि एसटीईटी 2019 की परीक्षाएं 9 से 21 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी।

इसके लिए 25 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए अलग-अलग तिथि में अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित होंगी।  बिहार के सरकारी स्कूलों में 37440 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) एसटीईटी)-2019 का आयोजन करा रहा है। आपको बता दें कि कोरोना कारण एसटीईटी-2019 की परीक्षाएं दो बार स्थगित की जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि राज्य हाईस्कूल व प्लस टू में शिक्षकों के 37440 पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 28 जनवरी 2020 को एसटीईटी-2019 का आयोजन किया था। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्यभर के 2 लाख 47 हजार 241 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में कुछ केन्द्रों पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद बोर्ड ने जांच समिति गठित की थी और कमेटी की रिपोर्ट पर एसटीईटी-2019 को 16 मई 2020 को रद्द कर दिया गया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें