Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB STET: golden opportunity for B Ed candidates Bihar board STET will be held twice a year bsebstet

Bihar STET: बीएड करने वाले अभ्यर्थियों के लिए होगा सुनहरा मौका , बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा साल में दो बार होगी

बता दें कि एसटीईटी पिछले 13 साल में अबत सिर्फ तीन बार ही आयोजित हुई। अभी एसटीईटी का रिजल्ट का इंतजार है। सबसे पहले वर्ष 2011 में आयोजन हुआ। इसके बाद 2019 में, लेकिन प्रश्न पत्र लिक होने के बाद उसे रद्

Anuradha Pandey मुख्य संवाददाता, पटनाSat, 30 Sep 2023 09:59 PM
share Share

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) अब साल में दो बार ली जाएगी। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। जल्द ही इसकी तिथि भी जारी की जाएगी। यह जानकारी बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। शनिवार को आयोजित बोर्ड के एक कार्यक्रम के दौरान आनंद किशोर ने बताया कि बीएड करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका होगा। 

बता दें कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में कई ऐसे विषय है जिसके लिए शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने एसटीईटी साल में दो बार लेने का निर्णय लिया है। वहीं, बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि एसटीईटी 2023 का रिजल्ट तीन अक्टूबर को जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि एसटीईटी समाप्त होने के 15 दिनों के अंदर रिजल्ट देने का लक्ष्य है। इसी को देखते हुए तीन अक्टूबर को जारी हो सकता है। एसटीईटी का आयोजन ऑनलाइन मोड में चार से 18 सितंबर तक हुआ है। परीक्षा में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा दो पालियों में ली गयी। प्रथम पाली में नौवीं और दसवीं के विषयों का और दूसरी पाली में 11वीं और 12वीं विषयों की परीक्षा आयोजित हुई। पहली बार एक साथ 46 विषयों की परीक्षा ली गयी है। इसमें पेपर-एक में 17 विषय और पेपर-दो में 29 विषय शामिल था। 

13 साल में तीन बार एसटीईटी, अब हर साल दो बार
बता दें कि एसटीईटी पिछले 13 साल में तीन बार आयोजित हुई। सबसे पहले वर्ष 2011 में आयोजन हुआ। इसके बाद 2019 में, लेकिन प्रश्न पत्र लिक होने के बाद उसे रद्द कर फिर ऑनलाइन मोड में 2020 में परीक्षा हुई। इसके बाद तीसरी बार सितंबर 2023 में परीक्षा ली गई है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर अब हर साल एसटीईटी का आयोजन दो बार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें