Bihar board 12th Result 2019: एग्जाम रिजल्ट आने पर इन टिप्स से कम सकते हैं अपना तनाव
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। जिन छात्रों ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है जाहिर है वह इस वक्त काफी परेशान होंगे। उन्हें अपने करियर का डर सता रहा होगा। करियर के इस अहम पड़ाव पर बेहद संयम...
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। जिन छात्रों ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है जाहिर है वह इस वक्त काफी परेशान होंगे। उन्हें अपने करियर का डर सता रहा होगा। करियर के इस अहम पड़ाव पर बेहद संयम के साथ काम लेना चाहिए। इस समय स्टूडेंट्स के माता-पिता की भूमिका बेहद अहम होती है। यहां हम बताते हैं कि कैसे इन तनाव की स्थिति से निपटा जा सकता है.
1. ध्यान रखें कि ये सिर्फ अभी शुरुआत है: अभी सिर्फ करियर की शुरुआत है। बोर्ड रिजल्ट आपकी करियर की दिशा तय नहीं करेंगे। पांच साल बाद यह कोई नहीं देखेगा कि आपके 12वीं बोर्ड परीक्षा में कितने मार्क्स आए थे, बल्कि देखा ये जाएगा कि आपने इसके बाद क्या किया है?
2. मेडिटेशन: अपने तनाव और टेंशन पर काबू पाने के लिए मेडिटेशन का सराहा भी ले सकते हैं।
3. ज्यादा न सोचें: नतीजों, अपनी परफॉर्मेंस पर ज्यादा न सोचें। आगे का सोचें। प्लान करें। पास होने की खुशी मनाए। दिन को इंज्वॉय करें। अब आप हायर एजुकेशन में प्रवेश करेंगे। डर को अपने दिल से निकाल दें।
4. अपने पसंदीदा काम करें: मूवी देंखें, अपना पसंदीदा स्पोर्टस खेल सकते हैं। कहीं घूमने जा सकते हैं। खुद को किसी न किसी एक्टिविटी में बिजी रखें। ऐसी चीजें करें जिससे आपका मूड रिफ्रेश हो जाएं। इसकी जरूरत भी है क्योंकि अब आपको कॉलेज एडमिशन व काउंसलिंग की ओर रुख करना है।
5. तुलना न करें: पेरेंट्स परीक्षा में खराब परफॉर्म करने पर अपने बच्चे की तुलना आसपास के बच्चों से न करें। परीक्षा में अच्छा करने वाले बच्चों की मिसाल देकर अपने बच्चे को और हतोत्साहित और निराश करना गलत है। उसे नीचा न दिखाएं। इससे आपके बच्चे का आत्मविश्वास का स्तर और घटेगा। ऐसी स्थिति में उन्हें समझाएं कि एक असफलता उनका करियर का फैसला नहीं कर सकती। भविष्य की ओर देखें, बीते हुए की ओर नहीं।
6. थोड़ी राहत दें: बोर्ड परीक्षा के बाद रिजल्ट तक बच्चे काफी प्रेशर में रहते हैं। उन पर काफी दबाव रहता है. अब अगर बच्चा परीक्षा में अच्छा नहीं करता है तो इसका मतलब यह नहीं पेरेंट्स उसपर अनावश्यक दबाव बनाएं और उसे और मायूस कर दे। उसे आजादी दें। उसके साथ अच्छा व्यवहार करें। उसे डराएं नहीं। पॉजिटिव सोचें। अवसरों की कमी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।