BSEB OFSS Inter Admission 2021-23 : बिहार बोर्ड की दूसरी चयन् सूची से कक्षा 11 में 21 सितंबर तक होंगे दाखिले
BSEB OFSS Inter 2021-23 : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएड परीक्षा 2021-23 के लिए हो रहे दाखिले की दूसरी चयन सूची जारी कर दी है। बीएसईबी के अनुसार, दूसरी चयन सूची के इंटर प्रथम वर्ष (Class 11) में...
BSEB OFSS Inter 2021-23 : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएड परीक्षा 2021-23 के लिए हो रहे दाखिले की दूसरी चयन सूची जारी कर दी है। बीएसईबी के अनुसार, दूसरी चयन सूची के इंटर प्रथम वर्ष (Class 11) में दाखिले 21 सितंबर तक करा जा सकते हैं।
बोर्ड ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य अपने संस्थान में दिनांक 21-09-2021 तक नामांकित विद्यार्थियों का ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेशन अधिकतम दिनांक 21-09-2021 तक करेंगे।
जिन विद्यार्थियों के नामांकन को प्राचार्य द्वारा ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन रूप से दिनांक 22-09-2021 तक अपडेट नहीं किया जाएगा, तो यह समझा जाएगा कि संबंधित विद्यार्थी नामांकन हेतु विद्यालय/महाविद्यालय में उपस्थित नहीं हुए हैं। परिणा स्वरूप उन सीटों को रिक्त मानते हुए तृतीय चयन सूची जारी की जाएगी। तृतीय सूची में ऐसे विद्यार्थियों का नाम शामिल नहीं किया जाएगा। भविष्य में सीटों कोय रिक्त करने से जिन विद्यार्थियों को कठिनाई होगी, उसके लिए संबंधित संस्थान के प्राचार्य उत्तरदायी माने जाएंगे।
ऑनलाइन नामांकन संबंधी अन्य जानकारी ओएफएसएस की वेबसाइट ofssbihar.in से प्राप्त की जा सकती हैँ।
नामांकन संबंधी किसी भी दिक्कत के लिए अभ्यर्थी हेल्प डेस्क नंबर - 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।